1 सितंबर को खुलेगा फार्मा कंपनी का मेगा IPO, 10000000 फ्रेश शेयर होंगे जारी, दांव से पहले जान लें ये बातें
Amanta Healthcare IPO जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है. ऐसे में निवेशकों के लिए आईपीओ से कमाई का एक और मौका मिलने वाला है. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा. तो किसके लिए कितना हिस्सा है रिजर्व, क्या है कंपनी का काम जानें डिटेल.
Amanta Healthcare IPO: फार्मास्युटिकल सेक्टर की उभरती कंपनी Amanta Healthcare IPO अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. कंपनी का IPO 1 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 सितंबर 2025 को बंद होगा. जो निवेशक नए आईपीओ में निवेश के मौके तलाश रहे हैं उनके लिए ये बेहतर अवसर हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है.
PO का साइज और डिटेल्स
अमान्ता हेल्थकेयर का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 1,00,00,000 शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. कंपनी इस IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल सिविल कंस्ट्रक्शन और उपकरण खरीद जैसे पूंजीगत खर्चों के लिए करेगी. इसके अलावा, कुछ राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी उपयोग होगी.
निवेशकों के लिए कितना हिस्सा?
- कंपनी ने IPO के शेयरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है.
- 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए.
- 35% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए.
- 15% शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए.
कौन संभाल रहा है IPO?
इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया (पूर्व में लिंक इंटाइम इंडिया) है.
यह भी पढ़ें: 219% रिटर्न दे चुकी PSU कंपनी का शेयरहोल्डर्स को तोहफा, 10 रुपये प्रति शेयर बांटेगी डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
IPO डिटेल्स
- सब्सक्रिप्शन तारीख – 1 से 3 सितंबर
- अलॉटमेंट तारीख – 4 सितंबर
- रिफंंड- 5 सितंबर
- लिस्टिंग तारीख – 8 सितंबर
Amanta Healthcare की खासियत
यह एक ऐसी फार्मा कंपनी है जो स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और मार्केटिंग में माहिर है. कंपनी इंजेक्शन स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग और एसेप्टिक ब्लो-फिल-सील जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर प्लास्टिक कंटेनरों में पैक किए गए पैरेंटेरल प्रोडक्ट्स बनाती है. यह लार्ज-वॉल्यूम और स्मॉल-वॉल्यूम पैरेंटेरल्स के साथ-साथ चिकित्सीय क्षेत्रों में प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. कंपनी मेडिकल डिवाइस, IV फ्लूइड, फॉर्मूलेशन, ऑप्थैल्मिक, डाइल्यूएंट्स, रेस्पिरेटरी केयर और इरिगेशन सॉल्यूशंस जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है. इसके अलावा, यह इरिगेशन, फर्स्ट-एड सॉल्यूशन और आई लुब्रिकेंट्स जैसे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है.