ICICI Pru AMC की लिस्टिंग कल कितना गेन मिलने पर करें Exit?
हाल की IPO लिस्टिंग के बाद निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन-से शेयर होल्ड करें और कहां Exit लेना सही रहेगा. दिसंबर में लिस्ट हुई कंपनियों जैसे Nephrocare, Meesho, Aequs, Corona Remedies, Park Medi, Wakefit और Vidyawire में आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए. क्या पिटे हुए IPOs में बने रहना सही है या नुकसान काटकर निकल जाना बेहतर रहेगा.
साथ ही, बाजार की नजर ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग पर टिकी है. लिस्टिंग गेन कितना मिल सकता है और किस स्तर पर मुनाफावसूली समझदारी होगी. इन सभी सवालों के जवाब और एक्सपर्ट एनालिसिस जानने के लिए देखिए यह वीडियो. ऐसे में आइए जानते हैं पूरी जानकारी.
More Videos
KSH International IPO में होगी कमाई?
ICICI Prudential AMC से लेकर Nephrocare Health तक IPO में क्या करें? पैसा लगाएं या इंतजार बेहतर?
Meesho IPO का धमाका, फाउंडर्स और निवेशकों को मिला हजारों करोड़ का वेल्थ बूस्ट




