BCCL IPO: लिस्टिंग से पहले ही GMP का धमाल, 58.26% लिस्टिंग गेन की उम्मीद, आज अलाॅटमेंट; ऐसे चेक करें स्टेटस
BCCL IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसका GMP भी बेहतर लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. 14 जनवरी को अलॉटमेंट है, जिसे निवेशक NSE, BSE या रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
BCCL IPO Allotment: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी BCCL का आईपीओ शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है. कोल इंडिया की इस सब्सिडियरी में निवेशकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है. यही वजह है कि इस इश्यू के खुलते ही मिनटों में ये फुल सब्सक्राइब हो गया था. आखिरी दिन तक ये करीब 147 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी धमाल मचा रहा है. 14 जनवरी को इसका अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है तो शेयर मिले या नहीं जानें स्टेटस चेक करने का तरीका.
IPO की डिटेल्स
BCCL का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS था. इश्यू साइज 1,071.11 करोड़ रुपये था, जिसमें कुल 46.57 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे. शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. इसकी लिस्टिंग 16 जनवरी को होने की उम्मीद है. आईपीओ के लीड मैनेजर IDBI कैपिटल और ICICI सिक्योरिटीज हैं, जबकि रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज को बनाया गया है. इश्यू का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.
सब्सक्रिप्शन का हाल
- निवेशकों की दिलचस्पी आईपीओ के हर कैटेगरी में देखने को मिली. नतीजतन ये करीब 147 गुना सब्सक्राइब हुआ.
- QIB कैटेगरी में 253 गुना सब्सक्रिप्शन.
- NII कैटेगरी में 248 गुना सब्सक्रिप्शन.
- रिटेल निवेशकों ने 46 गुना सब्सक्राइब किया.
- शेयरहोल्डर्स कोटा 84 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP ने बढ़ाई उम्मीद
इंवेस्टरगेन के मुतािबिक BCCL IPO का GMP 14 जनवरी 2026 की सुबह 7.58 बजे तक 13.4 रुपये दर्ज किया गया. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 23 रुपये से बढ़कर 36.4 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को करीब 58% तक के संभावित लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. यानी एक लॉट पर निवेशकों को ₹8040 फायदा होने की उम्मीद है.
BCCL IPO अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
- NSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इसके आधिकारिक पेज पर जाएं.
- बिड स्टेटस पेज खोलें.
- यहां इक्विटी एंड SME IPO बिड्स चुनें.
- इश्यू के नाम में Bharat Coking Coal सेलेक्ट करें.
- PAN या एप्लीकेशन नंबर डालें.
- सबमिट पर क्लिक करें, इससे स्टेटस दिखने लगेगा.
- BSE की वेबसाइट पर भी इसी प्रक्रिया के तहत स्टेटस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मुकुल अग्रवाल का 20 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में दांव, खरीदी हिस्सेदारी, दो दिन में 10% उछले शेयर
Registrar की वेबसाइट पर कैसे देखें स्टेटस?
- KFin Technologies इस इश्यू का रजिस्ट्रार है, इसलिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- कंपनी के नाम में Bharat Coking Coal Limited चुनें.
- PAN, एप्लीकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट ID डालें.
- सबमिट पर क्लिक करके अलॉटमेंट स्टेटस देखें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.