₹87 में मिल रहे वेल्डिंग रॉड बनाने वाली इस कंपनी के शेयर, सब्सक्रिप्शन 550% पार, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
वेल्डिंग इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ को निवेशकों का शानदार समर्थन मिल रहा है. यह आईपीओ 550% गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे कंपनी 41.51 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट होने का अनुमान है. निवेशकों के लिए 26 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है.
Classic Electrodes IPO GMP: वेल्डिंग इलेक्ट्रोड और MIG wires बनाने वाली कंपनी Classic Electrodes के IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. 25 अगस्त 11 बजकर 49 मिनट तक यह 549 फीसदी यानी 5.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी इसके जरिए बाजार से 41.51 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ में निवेश करने का 26 अगस्त को आखिरी मौका होगा. इस आईपीओ का GMP भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
Classic Electrodes IPO डिटेल्स
IPO | डिटेल्स |
---|---|
IPO आवेदन तिथि | 22 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक |
प्राइस बैंड | ₹ 82 – ₹ 87 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1600 शेयर |
कुल इश्यू आकार | 47,71,200 शेयर (करीब ₹ 41.51 करोड़) |
लिस्टिंग एक्सचेंज | NSE – SME |
Classic Electrodes IPO GMP
25 अगस्त, सोमवार को 10 बजकर 28 मिनट पर इसका जीएमपी 20 रुपये है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसके शेयर 23 फीसदी प्रीमियम के साथ 107 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है. 15 अगस्त को इसका जीएमपी 18 रुपये था, जो 18 को बढ़कर 22 रुपये हो गया. 22 अगस्त को इसमें 2 रुपये की गिरावट आई. इसके बाद जीएमपी 20 रुपये पर बरकरार है.
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
कंपनी की तरफ से दिए गए RHP के मुताबिक Allotment 28 अगस्त को होना है. वहीं, NSE SME पर इसकी लिस्टिंग 1 सितंबर, 2025 को होगी.
क्या करती है कंपनी?
Classic Electrodes इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. यह कंपनी वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स जैसे इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने में एक्सपर्टीज रखती है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन भी देती है. इसके उत्पादों में माइल्ड स्टील इलेक्ट्रोड्स, स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रोड्स, कास्ट आयरन इलेक्ट्रोड्स, डीप पेनिट्रेशन इलेक्ट्रोड्स और एमआईजी वायर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.