खुलने से पहले 54% हुआ इस IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ निवेशकों को मिलेगा ₹68800 का मुनाफा! देखें डिटेल्स
इस SME कंपनी का IPO 26 अगस्त को खुल रहा है, लेकिन उससे पहले ही इसका GMP करीब 54 फीसदी प्रीमियम दिखा रहा है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 76 रुपये से 80 रुपये तय किया है और इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को हो सकती है. आइए विस्तार से इस इश्यू के बारे में बताते हैं.
IPO GMP Surges: प्राइमरी मार्केट में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए आज यानी 25 अगस्त से शुरू सप्ताह काफी मजेदार होने वाला है. इस हफ्ते कुल 8 कंपनियों के इश्यू खुलने वाले हैं. वहीं, 1 IPO की एंट्री आज हो चुकी है. इसमें मेनबोर्ड और एसएमई, दोनों कंपनियां शामिल हैं. आज हम ऐसे ही एक SME IPO की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू कल यानी 26 अगस्त को खुलने वाला है लेकिन उसके GMP में अभी से दमदार तेजी दिख रही है. जिस इश्यू की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Current Infraprojects है. इश्यू खुलने से पहले जीएमपी से लेकर आईपीओ की जानकारी तक, आइए सब विस्तार से बताते हैं.
क्या है GMP के इशारे?
करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ मंगलवार, 26 अगस्त को खुलने वाला है लेकिन अभी से यह 53.75 फीसदी गेन के साथ लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. कंपनी ने इसके लिए 80 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग 123 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 43 रुपये का मुनाफा. वहीं, प्रति लॉट की बात करें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 68,800 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, ये आंकड़ा बढ़ता-घटता रहता है. मुमकिन है कि इसकी लिस्टिंग जीएमपी के आंकड़े से ज्यादा या कम पर भी हो जाए.
क्या है IPO के डिटेल्स?
आईपीओ के जरिये करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स 41.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2.15 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व होगा यानी पब्लिक के लिए नेट इश्यू 38.86 करोड़ रुपये का होगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. वहीं, इसके शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 76 रुपये से 80 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं, इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर और शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर को होने की उम्मीद है.
क्या करती है कंपनी?
Current Infraprojects Ltd, जिसकी शुरुआत 2013 में हुई थी, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी की सेवाओं में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, वाटर इंजीनियरिंग, सोलर EPC, इंटीरियर वर्क्स और रोड फर्नीचर शामिल हैं. इसके साथ ही यह MEP कंसल्टिंग, PMC सर्विसेज और हॉस्पिटैलिटी (YAHVI The Farmhouse) में भी काम करती है. 31 जुलाई 2025 तक कंपनी ने 12 राज्यों में 23,209.06 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. इसके पास 108 कर्मचारी हैं और इसकी ताकतें- फोकस्ड EPC मॉडल, NABL-प्रमाणित क्वालिटी लैब, मजबूत ऑर्डर बुक और रिपीट क्लाइंट्स है.
ये भी पढ़ें- मेरठ की कंपनी ला रही IPO, इतने रुपये में मिलेंगे 2000 शेयर; जानें- बिजनेस मॉडल और प्राइस बैंड
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.