होटल बिजनेस में धाक जमाने के बाद OYO अब स्टॉक मार्केट में करेगी एंट्री, 8 अरब डॉलर का वैल्यूएशन; जानें डिटेल्स
ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी OYO नवंबर में IPO के लिए DRHP दाखिल करने की तैयारी कर रही है. कंपनी को इस इश्यू से 7-8 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मिलने की उम्मीद है. SoftBank और बड़े बैंकों के साथ चर्चा तेज हो चुकी है. अब बोर्ड से हरी झंडी मिलना बाकी है.
ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी OYO एक बार फिर से शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी नवंबर में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है और इस आईपीओ में उसे 7 से 8 अरब डॉलर तक का वैल्यूएशन मिलने की उम्मीद है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि अगले हफ्ते कंपनी इस प्रस्ताव को अपने बोर्ड के सामने रख सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से SoftBank और कंपनी की मैनेजमेंट टीम बैंकों के साथ लगातार बातचीत कर रही है. इसमें Axis, Citi, Goldman Sachs, ICICI, JM Financial और Jefferies जैसे नाम शामिल हैं. अब तक मिले फीडबैक के आधार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इसी वजह से कंपनी नवंबर में फाइलिंग पर गंभीरता से विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद आगे की रणनीति तय होगी.
वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति
OYO को इस आईपीओ में प्रति शेयर लगभग 70 रुपये के वैल्यूएशन पर लाने की योजना है, जो EBITDA के 25 से 30 गुना तक हो सकता है. कंपनी के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि DRHP में OYO अपने हालिया Q1 नतीजों को शामिल करेगी, जिसमें मजबूत ग्रोथ और बेहतर वित्तीय स्थिति दिखी है. यह तिमाही पूरे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए भी डबल-डिजिट ग्रोथ वाली रही है.
SoftBank की बड़ी हिस्सेदारी
OYO में SoftBank अभी भी सबसे बड़े निवेशकों में से एक है और आईपीओ की इस तैयारी में उसकी अहम भूमिका है. SoftBank ने ही बैंकों के साथ चर्चा कर बाजार की स्थिति को परखा था. अब भरोसा जताया जा रहा है कि बाजार OYO की पेशकश को लेकर सकारात्मक रुख दिखा सकता है.
यह भी पढ़ें: ₹87 में मिल रहे वेल्डिंग रॉड बनाने वाली इस कंपनी के शेयर, सब्सक्रिप्शन 550% पार, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
रीब्रांडिंग और नई रणनीति
IPO की तैयारी के साथ-साथ OYO अपने नए पैरेंट ब्रांड आइडेंटिटी पर भी काम कर रही है. इस साल कंपनी के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट कंपनी Oravel Stays Limited के लिए नया नाम सुझाने को कहा था. चुना गया नाम ही आगे कंपनी का नया ब्रांड बन सकता है. इसके अलावा OYO एक अलग ऐप लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है, जो खास तौर पर प्रीमियम और मिड-मार्केट होटलों पर केंद्रित होगा. यह सेगमेंट भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट्स में भी तेजी से बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.