फार्मा सेक्टर की ये ‘कर्ज मुक्त’ नामी कंपनी 4 दिन बाद खोल रही IPO, 29% GMP और 27.5% है ROE, देख लें एक नजर

गुजरात की एक दवा कंपनी बाजार में कदम रखने से पहले ही सुर्खियों में है. इसे लेकर निवेशकों में हलचल है और शुरुआती संकेत उत्साह बढ़ाने वाले दिख रहे हैं. कंपनी के कारोबार, लाभ और शेयर बिक्री योजना को लेकर बाजार में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

Corona Remedies IPO Image Credit: Money9 Live

Corona Remedies IPO: भारत के फार्मा इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाने वाली गुजरात स्थित फार्मा कंपनी Corona Remedies अगले हफ्ते शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी की तेजी से बढ़ती बिक्री, दमदार मुनाफा और कम कर्ज वाली स्थिति इसे निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना रही है. IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 29 फीसदी के आसपास दिख रहा है, जो बाजार में शुरुआती सकारात्मक संकेत बताता है.

IPO का साइज और आहम तारीख

यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कुल 61.71 लाख शेयर बेचकर लगभग 655 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. कंपनी कोई नया पैसा नहीं जुटा रही, इसलिए मौजूदा शेयरधारक अपने हिस्से के शेयर उतारेंगे. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम आवेदन राशि ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से करीब 14,868 रुपये होगी.

कोरोना रेमेडीज का IPO 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होने का अनुमान है और 15 दिसंबर को कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

कौन बेच रहा हिस्सेदारी?

कंपनी के प्रमोटर डॉ. कीर्तिकुमार मेहता, निरवकुमार मेहता और अंकुर मेहता सहित कई अन्य निवेशक अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेच रहे हैं. इश्यू से पहले प्रमोटर की हिस्सेदारी 72.5 फीसदी है.

JM Financial इस IPO का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है. सफल लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर कारोबार करेंगे.

कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल

कोरोना रेमेडीज भारतीय बाजार पर केंद्रित फार्मा कंपनी है, जिसके पास महिलाओं के स्वास्थ्य, कार्डियो-डायबिटीज, पेन रिलीफ, यूरोलॉजी और मल्टीस्पेशलिटी सेगमेंट में 71 ब्रांड हैं. कंपनी के पास 22 राज्यों में 2,671 से अधिक मेडिकल रेप्रेसेंटेटिव का नेटवर्क है.

कंपनी के दो प्रोडक्शन यूनिट गुजरात में स्थित हैं जिनकी वार्षिक इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 1,285 मिलियन यूनिट्स है. साथ ही कंपनी के पास R&D कैपेसिटी भी हैं जो एडवांस फॉर्मुलेशन तैयार करने में मदद करती हैं.

यह भी पढ़ें: लग्‍जरी घड़ियां बेचने वाली कंपनी का आज से खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹32000 के प्रॉफिट का हिंट, दांव से पहले जान लें ये बातें

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?

FY25 में कंपनी की आय 18 फीसदी बढ़कर 1,202 करोड़ रुपये हुई. मुनाफा 65 फीसदी बढ़कर 149 करोड़ रुपये तक पहुंचा. EBITDA मार्जिन 20.55 फीसदी और PAT मार्जिन 12.49 फीसदी दर्ज हुआ. कंपनी का ROE 27.5 फीसदी और ROCE 41.3 फीसदी है जबकि कर्ज-इक्विटी अनुपात मात्र 0.10 है, जो बैलेंस शीट की मजबूती दिखाता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories