Meesho IPO पर पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 2.35 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP क्या कर रहा इशारा
Meesho IPO ने सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही दमदार सब्सक्रिप्शन बटोरी है और कई कैटेगरी में निवेशकों का रुझान मजबूत दिखाई दे रहा है. रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा भागीदारी देखने को मिली, जबकि QIB और NII कैटेगरी में भी लगातार अच्छी बोली दर्ज की गई. Meesho IPO की लिस्टिंग 10 दिसंबर 2025 को होने वाली है.
Meesho IPO: IPO मार्केट में आज तीन IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. निवेशकों की नजर इनमें Meesho IPO पर टिकी हुई है. यह IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए आज ही खुला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है. आज भले ही इसके GMP में थोड़ी गिरावट हुई है, लेकिन फिर भी यह तगड़ा लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले दिन यह कितना सब्सक्राइब हुआ है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत है.
Meesho IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Meesho IPO सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही 2.35 गुना सब्सक्राइब हो गया है यानी 27,79,38,446 शेयर के मुकाबले 65,40,18,165 शेयर की बोली मिली है. इसमें सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में देखने को मिली है, जो 3.85 गुना सब्सक्राइब हुई है. इसके अलावा QIB कैटेगरी में 2.12 गुना और NII कैटेगरी में 1.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Meesho IPO: कैसा है GMP का हाल
Meesho IPO के GMP में आज थोड़ी गिरावट हुई है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 43 रुपये है, जिसे 3 दिसंबर को 06:01 PM पर अपडेट किया गया है. GMP के अनुसार यह अपने प्राइस 111 रुपये के मुकाबले 154 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 38.74 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 5805 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत है. मंगलवार को इसका GMP 49 रुपये था.
Meesho IPO: कितना है प्राइस बैंड
5,421.20 करोड़ रुपये के Meesho IPO का प्राइस बैंड 105–111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 135 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को दांव लगाने के लिए 14,985 रुपये की जरूरत पड़ेगी. 5,421.20 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 38.29 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कीमत 4250 करोड़ रुपये है, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 10.55 करोड़ शेयर बेचेंगे, जिसकी कीमत 1,171.20 करोड़ रुपये है.
Meesho IPO: कब होगी लिस्टिंग
Meesho IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 दिसंबर 2025 को खुला है और 5 दिसंबर 2025 को बंद होगा. इस IPO का ऑलटमेंट 5 दिसंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी लिस्टिंग 10 दिसंबर 2025 को होने वाली है.
यह भी पढ़ें: पहले दिन इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया जमकर दांव, 3.56x सब्सक्राइब हुआ इश्यू; लेकिन GMP में आई गिरावट
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.