Corona Remedies IPO: 8 दिसंबर से लगेगी बोली, प्राइस बैंड हुआ तय, 655 करोड़ का OFS होगा पेश

फॉर्मास्‍युटिकल कपंनी Corona Remedies जल्‍द ही अपना IPO लॉन्‍च करने वाली है. ये 8 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. जिसमें 10 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. तो क्‍या है आईपीओ की खासियत, कितना है लॉट साइज चेक करें डिटेल.

Corona Remedies IPO Image Credit: money9 live

Corona Remedies IPO: कार्डियोवस्कुलर और डायबिटीज केयर, पेन मैनेजमेंट, यूरोलॉजी समेत दूसरी बीमारियों से संबंधित दवाइयां बनाने वाली फार्मास्युटिकल Corona Remedies जल्‍द ही अपना IPO मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. ये 8 दिसंबर से बोली के लिए खुलेगा, जो 10 दिसंबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. इस पब्लिक इश्‍यू के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Corona Remedies IPO का प्राइस बैंड ₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है. इसके एक लॉट में 14 शेयर होंगे. इसके लिए न्‍यूनतम निवेश ₹14,868 करना होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लाॅट यानी 182 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए निवेश लिमिट ₹1,93,284 है.

किस कैटेगरी के लिए कितने रिजर्व शेयर?

IPO में शेयर अलॉटमेंट के लिए क्यूआईबी (QIB) के लिए अधिकतम 50% रिजर्व, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% रिजर्व किया गया है. वहीं कर्मचारियों के लिए ₹58.50 मिलियन के शेयर रिजर्व हैं.

IPO की अहम तारीखें

यह भी पढ़ें: हांगकांग से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ छुटकू स्‍टॉक, भाव 50 रुपये से कम, हीरे बनाती है कंपनी, कर्ज भी ना के बराबर

ये निवेशक बेच रहें शेयर

Corona Remedies IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जो 655.37 करोड़ का है. इसके तहत प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक, जिनमें Sepia Investments, Anchor Partners और Sage Investment Trust शामिल हैं, कुल 61.71 लाख शेयर बेचेंगे. इस IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल और कोटक कैपिटल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Bigshare Services रजिस्टार की भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.