कोलकाता की इस कंपनी के IPO को मिला इतना सब्सक्रिप्शन, 245 रुपये है प्राइस बैंड, जानें- GMP
Crizac IPO Subscription Status: क्रिजैक IPO का प्राइस बैंड 233 से 245 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी का लक्ष्य 860 करोड़ रुपये जुटाना है. पिछले साल नवंबर में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखने वाली इस कंपनी ने इश्यू का साइज घटाकर 860 करोड़ रुपये का कर दिया है.
Crizac IPO Subscription Status: क्रिजैक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 2 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और इसे शुक्रवार 4 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कोलकाता बेस्ड एजुकेशन कंपनी क्रिजैक को दूसरे दिन 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी को 2.86 गुना सब्सक्राइब किया गया, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) हिस्से को 0.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) हिस्से को 6.61 गुना सब्सक्राइब किया गया.
कितना है प्राइस बैंड?
क्रिजैक IPO का प्राइस बैंड 233 से 245 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी का लक्ष्य 860 करोड़ रुपये जुटाना है, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के लिए रिजर्व है. इसका मतलब है कि पब्लिक ऑफर से होने वाली कमाई कंपनी की बैलेंस शीट नहीं जाएगी. क्रिजैक IPO बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख बुधवार 9 जुलाई 2025 तय की गई है.
लॉट साइज
रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक मिनिमम निवेश राशि 14,213 रुपये (61 शेयर) है. sNII के लिए लॉट साइज 14 लॉट (854 शेयर) है, जिसकी राशि 2,09,230 रुपये है और bNII के लिए यह 67 लॉट (4,087 शेयर) है, जिसकी राशि 10,01,315 रुपये है. क्रिजैक ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 258 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कंपनी को नहीं मिलेगा पैसा
दस्तावेजों के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से प्रमोटर पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल द्वारा 860 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है. इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए गए हैं. पिछले साल नवंबर में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखने वाली इस कंपनी ने इश्यू का साइज घटाकर 860 करोड़ रुपये का कर दिया है.
क्या करती है कंपनी?
कोलकाता बेस्ड यह कंपनी एजेंट और वैश्विक संस्थानों के लिए एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जो ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उच्च शिक्षा के वैश्विक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय छात्र भर्ती समाधान प्रदान करती है.
Crizac IPO GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, Crizac IPO का GMP 22 रुपये पर है. 245 रुपये के प्राइस बैंड के साथ Crizac IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 267 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.