
Tata Trust और SP Group में छिड़ा विवाद अब नहीं आएगा Tata Sons का IPO?
पिछले काफी समय से Tata Group Company Tata Sons IPO की चर्चा है. इन्वेस्टर्स Tata Sons IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और RBI के नियमों के मुताबिक इस कंपनी को सितंबर 2025 तक Share Market में लिस्ट भी होना था. अब जो खबरें आ रही हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि Tata Sons IPO फिलहाल टल सकता है और शायद ऐसा भी हो सकता है कि Tata Sons IPO कभी आए ही ना. Tata Trust नहीं चाहता कि Tata Sons Listed Company बने जबकि दूसरी तरफ Tata Sons में माइनोरिटी शेयरहोल्डर Shapoorji Pallonji Group चाहता है कि Tata Sons Share Market Listing हो. अब इसे लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है. तो चलिए Money9 की इस वीडियो में इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं-
More Videos

खुलते ही भर गया ये वाला IPO, CP Plus IPO में बनेगा पैसा? पूरी डिटेल्स जानें इस रिपोर्ट में

शेयर बाजार में आएगी IPO की सुनामी, 2.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में 162 कंपनियां

क्या है Ireda की प्लानिंग? QIP के जरिये 3000 करोड़ क्यों जुटाना चाहती है?
