बंद हुआ ₹175000 लिस्टिंग गेन के संकेत देने वाला IPO, 125% पर पहुंचा GMP, आपने भी लगाया है यहां दांव?

इस कंपनी का SME IPO आज 2 दिसंबर को बंद हो गया. इश्यू को क्लोजिंग तक 947.21 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला और GMP 175 रुपये तक चढ़कर 125 फीसदी का लिस्टिंग गेन संकेत दे रहा है. निवेशकों के लिए अब फोकस अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर है, जहां प्रति लॉट लगभग 1,75,000 रुपये तक की कमाई की उम्मीद दिख रही है.

इस IPO का GMP मचा रहा धमाल. Image Credit: Getty image

GMP Subscription Surges: Exato Technologies का SME IPO आज, 2 दिसंबर को आधिकारिक रूप से बंद हो गया है. यह इश्यू 28 नवंबर को खुला था और आज बंद भी हो गया यानी निवेशक अब इश्यू के लिए दांव नहीं लगा सकते. शुरुआती रिपोर्ट्स और ग्रे मार्केट संकेतों के आधार पर इश्यू ने सब्सक्राइबर और ट्रेडिंग दोनों ही मोर्चों पर तेजी दिखाई. अब अलॉटमेंट, लिस्टिंग और अंतिम रिजल्ट्स पर निवेशकों की निगाहें टिकी होंगी. आइए विस्तार से सभी मोर्चे की जानकारी देते हैं.

सब्सक्रिप्शन का सफर

इश्यू के खुले दो दिनों में Exato Technologies ने तेज सब्सक्रिप्शन दर्ज कराया था. शुरुआती दो-दिन के आंकड़ों के मुताबिक इश्यू 299.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे क्लोजिंग की ओर बढ़ा, सब्सक्रिप्शन और तेजी से बढ़ा और क्लोज पर कुल सब्सक्रिप्शन 947.21x दर्ज किया गया. कैटेगरीवार देखा जाए तो Big NII का हिस्सा सबसे ऊंचा रहा, Big NII ने 1,488.72x तक सब्सक्राइब किया, सामान्य NII 1,068.74x के आसपास और रिटेल निवेशकों की भागीदारी भी मजबूत रही (क्लोजिंग के बिंदु पर रिटेल सब्सक्रिप्शन 1,036.44x दर्ज हुआ). पहले दिन इश्यू सिर्फ 57.65x सब्सक्राइब हुआ था. यह स्पष्ट संकेत है कि पब्लिक रुचि और मांग समय के साथ तेजी से बढ़ी.

ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल?

ग्रे मार्केट पर Exato Technologies का प्रीमियम लगातार ऊंचा चलता रहा. शुरुआती दिनों में GMP लगभग 80 रुपये से शुरू हुआ, कुछ दिनों में यह 131 रुपये तक पहुंच चुका था और आखिरकार क्लोज पर GMP 175 रुपये तक पहुंच गया यानी प्राइस-बैंड के हाई पॉइंट (140 रुपये) के मुकाबले लगभग 125 फीसदी तक का अनुमानित लिस्टिंग गेन झलका. ग्रे मार्केट के संकेतों के अनुसार अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 315 रुपये तक देखा जा रहा है, जिस हिसाब से प्रति शेयर अनुमानित फायदा लगभग 175 रुपये और प्रति लॉट अनुमानित लाभ 1,75,000 रुपये तक का संकेत मिलता है. यह रिटर्न पैटर्न SME इश्यू के लिहाज से असाधारण तेजी दिखाता है, पर ध्यान रहे कि GMP मार्केट अनौपचारिक और अस्थिर होता है.

IPO की बेसिक बातें

Exato Technologies इस इश्यू के माध्यम से कुल 37.45 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है, जिसमें से 1.88 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. इसका नेट पब्लिक इश्यू साइज 35.57 करोड़ रुपये है जिसमें 29.97 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 5.60 करोड़ रुपये OFS शामिल है. कंपनी ने प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये रखा है. क्लोजिंग के बाद कंपनी का अलॉटमेंट देने की संभावित तिथि 3 दिसंबर बताई जा रही है और संभावित लिस्टिंग तारीख 5 दिसंबर के आस-पास आंका गया है.

ये भी पढ़ें- इस IPO पर Angel One का भरोसा, ‘लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब’ की सलाह; GMP से 43% मुनाफे का संकेत

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.