Nvidia, Tesla जैसे दिग्‍गज क्‍लाइंट, दमदार फाइनेंशियल, अब ये AI कंपनी ला रही IPO, 1279 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम

शेयर बाजार में जल्‍द ही AI कंपनी Fractal Analytics की एंट्री होगी. इसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी. कंपनी ने इसके लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. उसे आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है.

fractal ipo Image Credit: money9 live

Fractal Analytics IPO: आजकल शेयर बाजार में आए दिन नए-नए आईपीओ खुल रहे हैं. जल्‍द ही इसमें AI कंपनी Fractal Analytics की भी एंट्री होगी. ये अपने IPO में नए शेयरों की बिक्री और OFS दोनों की पेशकश करेगा. कहा जा रहा है कि ये देश की पहली ‘AI-फ़र्स्ट’ कंपनी होगी. इसे IPO लॉन्च करने की SEBI से मंजूरी मिल गई है.

25 साल पुरानी यह कंपनी मुंबई और न्यूयॉर्क से ग्लोबल एंटरप्राइज AI बिजनेस बनाने के लिए जानी जाती है और अक्सर इसकी तुलना अमेरिका की मशहूर कंपनी Palantir से की जाती है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक IPO के दिसंबर में आने की उम्मीद है.

Fractal Analytics क्या करती है?

2000 में श्रीकांत वेलामकन्नी और प्रणय अग्रवाल की ओर से स्थापित Fractal Analytics पूरी तरह एंटरप्राइज AI पर फोकस करती है. यह पब्लिक चैटबॉट या ऐप की जगह ‘इंजन’ तैयार करती है जिनसे बड़ी कंपनियां स्मार्ट डिसीजन ले पाती हैं.

कंपनी की AI सिस्टम्स इन कामों में मदद करती हैं:

ये दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

कंपनी कई दिग्‍गज कंपनियों जैसे- माइक्रोसॉफ्ट Microsoft, एप्‍पल Apple, एनवीडिया Nvidia, एल्‍फाबेट Alphabet, अमेजन Amazon, मेटा Meta और टेस्‍ला Tesla को सर्विस देती है. ये इस कंपनी के प्रमुख और दिग्‍गज क्‍लाइंट हैं. अगर कंपनी के प्रोडक्‍ट की बात करें तो ये Fathom, Qure.ai, Crux Intelligence और Fractal Alpha के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. इसकी 60% से ज्यादा कमाई अमेरिकी बाजार से आती है.

यह भी पढ़ें: JioBlackRock ला रहा 3 नए म्‍यूचुअल फंड, SEBI को दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर, शॉर्ट टर्म निवेश से लेकर ये चीजें होंगी खास

Fractal IPO की खासयित

कंपनी इस आईपीओ के तहत 1,279 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से पैसा जुटाएगी. वहीं मौजूदा शेयरहोल्डर्स Quinag Bidco, TPG Fett Holdings, सत्‍य कुमारी रामेला, वेंक्‍टेश्‍वर रिमाला और GLM Family Trust करीब Rs 3,621 करोड़ के शेयर बेचेंगे.

IPO के बाद कंपनी की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. IPO का मैनेजमेंट कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गेन स्‍टेनली, एक्सिस कैपिटल, गोल्‍डमैन सैश इंडिया संभाल रहे हैं.

FY25 का वित्तीय प्रदर्शन