Nestle से Citibank और Philips तक को सर्विस देने वाली कंपनी का आएगा ₹4900 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी
इस एनॉटिकिल कंपनी को अपने 4,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है. कंपनी फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए पैसे जुटाएगी, जिसमें मौजूदा निवेशक भी हिस्सेदारी बेचेंगे. IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नए ऑफिस सेटअप, लैपटॉप खरीद, R&D और रणनीतिक अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा.
4900 Crore Rupees IPO SEBI Approved: Fractal Analytics IPO को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एंटरप्राइज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ग्लोबल लेवल पर पहचान बना चुकी Fractal Analytics को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है. सेबी को की गई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी अब अपने पहले पब्लिक इश्यू के माध्यम से कुल 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है.
इस इश्यू में 1,279.3 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि 3,620.7 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसके तहत कंपनी के मौजूदा निवेशक- Quinag Bidco, TPG Fett Holdings, Satya Kumari Remala, Rao Venkateswara Remala और GLM Family Trust अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे.
इश्यू में किसके लिए कितना हिस्सा?
DRHP के मुताबिक, इस पब्लिक इश्यू में संस्थागत निवेशकों की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है. कुल इश्यू का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रहेगा, जबकि सामान्य निवेशकों यानी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अधिकतम 10 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए 15 फीसदी हिस्सा तय किया गया है. इसका मतलब साफ है कि Fractal Analytics का IPO मुख्य रूप से बड़े वित्तीय संस्थानों और फंड हाउसेज को आकर्षित करने वाला होगा, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए सीमित हिस्सा उपलब्ध रहेगा.
IPO की राशि का कहां होगा इस्तेमाल?
IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल भी कंपनी ने विस्तार से समझाया है. DRHP के अनुसार कंपनी 264.9 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी Fractal USA पर लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए करेगी. इसके अलावा 57.1 करोड़ रुपये नई लैपटॉप खरीदने, 121.1 करोड़ रुपये भारत में नए कार्यालय की स्थापना और 355.1 करोड़ रुपये रिसर्च एवं डेवलपमेंट और सेल्स-मार्केटिंग पर खर्च किए जाएंगे. बची हुई राशि का इस्तेमाल कंपनी भविष्य की रणनीतिक योजनाओं, अधिग्रहण (M&A) और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों पर करेगी.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2024–25 कंपनी के लिए काफी मजबूत साबित हुआ. कंपनी की ऑपरेशनल आय FY24 के 2,196.3 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 2,765.4 करोड़ रुपये हो गई, यानी 25.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही कंपनी ने मुनाफे के मामले में भी बड़ा सुधार दिखाया. जहां पिछले साल कंपनी को 4.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, वहीं FY25 में कंपनी का एडजस्टेड PAT 347.8 करोड़ रुपये रहा. इतना ही नहीं, कंपनी का EBIDTA भी FY24 के मात्र 9.2 करोड़ रुपये की तुलना में FY25 में बढ़कर 398 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन भी 4.4 फीसदी से बढ़कर 14.4 फीसदी हो गया, जिससे पता चलता है कि कंपनी ने परिचालन क्षमता में जबरदस्त सुधार किया है.
कंपनी के बारे में?
अब अगर कंपनी की प्रोफाइल व बिजनेस मॉडल की बात करें, तो Fractal Analytics की शुरुआत साल 2000 में श्रीकांत वेलमाक्कन्नी और प्रणय अग्रवाल ने की थी. कंपनी वैश्विक स्तर पर बड़े उद्यमों को डेटा-बेस्ड निर्णय लेने में मदद करती है. इसके लिए Fractal एंड-टू-एंड AI सॉल्यूशन प्रदान करती है, जिनका इस्तेमाल कंपनियां मार्केटिंग, रिस्क मैनेजमेंट, सप्लाई चेन, निवेश निर्णय और ग्राहक एक्सपीरिएंस जैसे क्षेत्रों में करती हैं.
बड़ा है क्लाइंट बेस
31 मार्च 2025 तक कंपनी की AI सेवाओं को दो मुख्य कैटेगरी में बांटा गया है, पहली है Fractal.ai, जिसमें कंपनी की AI सर्विसेज और Cogentiq प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए जाने वाले AI प्रोडक्ट शामिल हैं. दूसरी है Fractal Alpha, जिसके अंतर्गत कंपनी के अलग-अलग AI बिजनेस वेंचर आते हैं. FY25 में Fractal ने 113 बड़े ग्लोबल क्लाइंट्स को सर्विस दी जिनमें Citibank, Costco, Franklin Templeton, Mars, Mondelez, Nationwide, Nestle और Philips जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP में लगी आग, ₹140 वाले शेयर की लिस्टिंग पर हो सकता है ₹80,000 का मुनाफा; जानें डिटेल्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.