इस IPO के GMP का जलवा कायम, 25 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव, जानें कितनी कमाई की बन रही उम्मीद

खास तरह के केमिकल्‍स और इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली फार्मा कंपनी सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर से खुल गया है. जीएमपी भी इसका बेहतर लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो 25 नवंबर तक आपके पास माैका है.

sudeep pharma आईपीओ Image Credit: money9 live

 स्पेशियलिटी केमिकल्स और इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी Sudeep Pharma का IPO 21 नवंबर को खुल गया. ₹895 करोड़ के इस आईपीओ में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों शामिल हैं.  IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड ₹563–₹593 प्रति शेयर तय किया है. इसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का OFS शामिल है. रिटेल निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें ₹14,825 निवेश करना होगा. यह आईपीओ पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है. इस आईपीओ का GMP धांसू बना हुआ है. आइये जानते हैं कि निवेशकों को कितनी कमाई हो सकती है.

कितना हुआ सब्सक्राइब

यह इश्यू 21 नवंबर को खुला और पहले दिन इश्यू को कुल 1.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से सबसे ज्यादा 3.01 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके अलावा, रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया. शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से इन दो दिनों में कोई भी निवेशक इश्यू को सब्सक्राइब नहीं कर पाया. निवेशक सोमवार यानी 24 नवंबर से इसमें फिर से दांव लगा सकते हैं. यह इश्यू 25 नवंबर को बंद होगा. 

क्या बता रहा GMP

इस आईपीओ का GMP अब भी धांसू बना हुआ है. Investorgain के मुताबिक, 24 नवंबर को सुबह 9:30 बजे इस आईपीओ का GMP 120 रुपये था. इस GMP के आधार पर इसके शेयर 713 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों को 20.24% का लिस्टिंग गेन हो सकता है.

सोर्स- Investorgain

आईपीओ की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO तिथिनवंबर 21, 2025 से नवंबर 25, 2025 तक
IPO खुलने की डेटशुक्रवार, नवंबर 21, 2025
IPO बंद होने की डेटमंगलवार, नवंबर 25, 2025
टेंटेटिव एलॉटमेंटबुधवार, नवंबर 26, 2025
लिस्टिंग तिथिउपलब्ध नहीं
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर
इशू प्राइस बैंड₹563 से ₹593 प्रति शेयर
लॉट साइज25 शेयर
बिक्री का प्रकारफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफ़र फॉर सेल
कुल इशू आकार1,50,92,750 शेयर (लगभग ₹895 करोड़)
फ्रेश इशू16,02,024 शेयर (लगभग ₹95 करोड़)
ऑफर फॉर सेल1,34,90,726 शेयर (₹1 प्रति शेयर, लगभग ₹800 करोड़)
इशू प्रकारबुकबिल्डिंग IPO
लिस्टिंग परबीएसई, एनएसई
प्री-इशू शेयर होल्डिंग11,13,46,602 शेयर
पोस्ट-इशू शेयर होल्डिंग11,29,48,626 शेयर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.