सब्सक्रिप्शन चढ़ा लेकिन टूटने लगा GMP, हर शेयर पर ₹121 मुनाफा कराने वाले इश्यू का प्रीमियम अब कहां?
प्राइमरी बाजार में हलचल वापस लौट रही है, लेकिन मेनबोर्ड सेगमेंट अब भी सुस्त दिख रहा है. इसी बीच Sudeep Pharma का IPO निवेशकों का ध्यान खींच रहा है, जिसे दो दिनों में अच्छी सब्सक्रिप्शन मिली है. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तेज गिरावट के साथ लिस्टिंग गेन को लेकर मिले-जुले संकेत दे रहा है. जानें क्या है मौजूदा जीएमपी के इशारे.
Sudeep Pharma IPO GMP and Subscription Status: प्राइमरी बाजार का माहौल दोबारा से ठीक होता हुआ दिख रहा है. नई कंपनियों की एंट्री हो रही हैं, कई कंपनियों के इश्यू आने वाले दिनों में खुलने भी वाले हैं लेकिन मेनबोर्ड सेगमेंट फिलहाल सुस्त ही पड़ा है. एसएमई सेगमेंट में कई कंपनियों की एंट्री की तैयारी में हैं. लेकिन हम फिलहाल मेनबोर्ड सेगमेंट की एक कंपनी की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है- नाम है Sudeep Pharma. इस कंपनी का आईपीओ को खुले दो दिन बीत चुके हैं.
इन दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा सब्सक्रिप्शन तो मिला लेकिन ग्रे मार्केट के मोर्चे पर इश्यू को मुंह की खानी पड़ी. आईपीओ का जीएमपी लगातार गिरता हुआ दिख रहा है. आइए सभी पहलुओं की जानकारी आपको विस्तार में दिए चलते हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
पहले दिन यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को इश्यू को निवेशकों की ओर से केवल 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. उसके बाद दो दिन की बंदी (शनिवार और रविवार) ने आईपीओ के लिए थोड़ा माहौल सेट किया. इन दो दिनों में ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रीमियम लगातार बढ़ता हुआ दिखा. इसी को देख कर आज यानी सोमवार, 24 नवंबर को निवेशकों ने इश्यू में जमकर दांव लगाया है. दूसरे दिन तक इश्यू 5.02 गुना भर चुका था. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की थी, इस कैटेगरी की ओर से 12.03 गुना दांव भरा गया.
| दिन / तारीख | QIB | NII कुल | SNII (₹10 लाख से कम) | BNII (₹10 लाख से अधिक) | RII | कुल सब्सक्रिप्शन |
|---|---|---|---|---|---|---|
| ऑफर किए गए शेयर | 30,18,553 | 22,63,912 | 7,54,637 | 15,09,275 | 52,82,462 | 1,05,64,927 |
| ऑफर किए गए लॉट्स | 1,20,742 | 90,556 | 30,185 | 60,371 | 2,11,298 | 4,22,597 |
| पहला दिन (21 नवंबर 2025) | 0.09x | 3.01x | 3.53x | 2.75x | 1.53x | 1.43x |
| दूसरा दिन (24 नवंबर 2025) | 0.13x | 12.03x | 14.11x | 10.99x | 5.02x | 5.13x |
इससे इतर, रिटेल निवेशक भी लाइन में आगे रहे. उनकी ओर से आईपीओ 5.02 गुना भरा. अब इश्यू को बंद होने में एक दिन का समय और बचा हुआ है यानी निवेशकों के पास दांव लगाने का आखिरी मौका मंगलवार को है.
क्या है जीएमपी का हाल?
ग्रे मार्केट पर इश्यू के जीएमपी में कल यानी रविवार, 23 नवंबर के मुकाबले बड़ी गिरावट देखी गई. रविवार को इश्यू का जीएमपी 121 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन अगले ही दिन यानी आज, 24 नवंबर को प्रीमियम गिरकर 90 रुपये पर आ गया. यानी मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 15.18 फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है. इससे लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 90 रुपये और प्रति लॉट 2250 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इसी लिस्टिंग गेन के संकेत एक दिन पहले 121 रुपये होने के थे.
IPO की बेसिक डिटेल्स क्या हैं?
सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर को खुला और 25 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 895 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और बचे हुए 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही शामिल है. इश्यू के लिए कंपनी ने 563 रुपये से 593 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में कुल 25 शेयर मौजूद होंगे. आईपीओ बंद होने के बाद इश्यू की लिस्टिंग शुक्रवार, 28 नवंबर को BSE NSE पर होगी. वहीं, शेयरों का आवंटन बुधवार, 26 नवंबर को हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP में लगी आग, ₹140 वाले शेयर की लिस्टिंग पर हो सकता है ₹80,000 का मुनाफा; जानें डिटेल्स
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.