आखिरी दिन अब तक 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका यह IPO, डगमगाने लगा GMP, फिर भी इतनी कमाई का संकेत!

सुदीप फार्मा का IPO अंतिम दिन अब तक 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है जबकि इसका GMP घटकर 14% पर आ गया है. रिटेल और NII निवेशकों की मजबूत मांग जारी रही है. कंपनी ने ₹895 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. GMP में गिरावट के बावजूद आइये जानते कि अब भी कितनी कमाई होने के संकेत मिल रहे हैं.

सुदीप फार्मा IPO Image Credit: money9 live

वडोदरा स्थित सुदीप फार्मा के आईपीओ में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी देखने को मिल रही है. इश्यू के तीसरे और अंतिम दिन यानी 25 नवंबर को यह ऑफर सुबह 11:30 बजे तक 9.30 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है जबकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट दर्ज की जा रही है. आइये जानते कि अब भी कितनी कमाई होने के संकेत मिल रहे हैं.

सब्सक्रिप्शन डिटेल

NSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, 25 नवंबर की सुबह 11:30 बजे तक इस आईपीओ को 9.82 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली मिली जबकि ऑफर का आकार केवल 1.06 करोड़ शेयरों का है. यानी यह 9.30 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. यह दिखाता है कि निवेशकों की मांग बेहद मजबूत है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से को 26.38 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल निवेशकों ने लगभग 7.20 गुना बोली लगाई. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से अब तक 17 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हुआ है.

GMP का हाल

इस आईपीओ के जीएमपी में गिरावट देखने को मिल रही है. investorgain के अनुसार, सुदीप फार्मा का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गिरकर 14 प्रतिशत पर पहुंच गया है जो 23 नवंबर को दर्ज 20.40 प्रतिशत से कम है. इसका GMP फिलहाल 83 रुपये चल रहा है और इस हिसाब से 676 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यह गिरावट बताती है कि लिस्टिंग गेन का अनुमान घटा है. बावजूद इसके निवेशकों का उत्साह सब्सक्रिप्शन में देखने को मिला है.

सोर्स: investorgain

आईपीओ की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO तिथिनवंबर 21, 2025 से नवंबर 25, 2025 तक
IPO खुलने की डेटशुक्रवार, नवंबर 21, 2025
IPO बंद होने की डेटमंगलवार, नवंबर 25, 2025
टेंटेटिव एलॉटमेंटबुधवार, नवंबर 26, 2025
लिस्टिंग तिथिउपलब्ध नहीं
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर
इशू प्राइस बैंड₹563 से ₹593 प्रति शेयर
लॉट साइज25 शेयर
बिक्री का प्रकारफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफ़र फॉर सेल
कुल इशू आकार1,50,92,750 शेयर (लगभग ₹895 करोड़)
फ्रेश इशू16,02,024 शेयर (लगभग ₹95 करोड़)
ऑफर फॉर सेल1,34,90,726 शेयर (₹1 प्रति शेयर, लगभग ₹800 करोड़)
इशू प्रकारबुकबिल्डिंग IPO
लिस्टिंग परबीएसई, एनएसई
प्री-इशू शेयर होल्डिंग11,13,46,602 शेयर
पोस्ट-इशू शेयर होल्डिंग11,29,48,626 शेयर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.