Groww IPO की आज होगी मार्केट में एंट्री, सुस्त था सब्सक्रिप्शन अब लिस्टिंग पर नजर, जानें GMP में कितना दम
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures का ₹6,632 करोड़ का IPO कल 12 नवंबर को लिस्ट होने जा रहा है. यह इश्यू 17.05 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIBs की मांग 22.02 गुना रही. ग्रे मार्केट में Groww का GMP बहुत खास नहीं है. ऐसे में जिन लोगों ने इसमें दांव लगा रखा है उन्हें इसकी एंट्री का इंतजार है. तो कितने लिस्टिंग गेन की है उम्मीद, यहां करें चेक.
Groww IPO Listing: स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures 12 नवंबर यानी आज शेयर बाजार में अपनी एंट्री करने जा रही है. ₹6,632 करोड़ के इस IPO को निवेशकों से बहुत खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. यह इश्यू महज 17.05 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें सबसे ज्यादा मांग संस्थागत निवेशकों (QIBs) की ओर से आई थी. अब निवेशकों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर है. तो इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP क्या दे रहा है संकेत आइए जानते हैं.
कितनी मिली थी बोलियां?
IPO की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स ठीक-ठाक रहीं. QIB कैटेगरी 22.02 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) कैटेगरी 14.20 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स (RII) कैटेगरी 9.43 गुना सब्सक्राइब हुई. कुल मिलाकर कंपनी को 6,41,87,00,400 बिड्स मिलीं जबकि ऑफर किए गए शेयर 36,47,76,528 थे. यानी ये 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
मामूली मुनाफे के संकेत
ग्रे मार्केट में भी Groww का माहौल सुस्त है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 12 नवंबर की सुबह के अपडेट के अनुसार Groww IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹5 दर्ज किया गया है. यानी लिस्टिंग के वक्त शेयर ₹105 के आसपास खुल सकता है. यह इश्यू प्राइस ₹100 के मुकाबले महज 5% ही ज्यादा है.
कितने शेयरों की थी पेशकश?
इस IPO में ₹1,060 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹5,572.30 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, NBFC कैपिटल इंफ्यूजन, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
कौन था बुक लीड मैनेजर?
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.