कल से खुलेगा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, दमदार है फाइनेंशियल, GMP भर रहा फर्राटा, 57.14% मुनाफे की उम्मीद
टोल कलेक्शन, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करने वाली कंपनी Highway Infrastructure काा IPO 5 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP तहलका मचा रहा है. तो कितने लॉट साइज के लिए लगा सकेंगे बोली, कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और कितने मुनाफे की है उम्मीद जानें डिटेल.
Highway Infrastructure IPO: शेयर बाजार में एक और आईपीओ की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है. इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 5 अगस्त यानी मंगलवार से खुलने जा रहा है. रोड, हाईवे, ब्रिज और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में काम करने वाली ये कंपनी 30 साल पुरानी है.
इस बुक-बिल्ट इश्यू की कीमत ₹130 करोड़ है, जिसमें ₹97.52 करोड़ के फ्रेश इश्यू (1.39 करोड़ शेयर) और ₹32.48 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (46 लाख शेयर) शामिल है. इस रियल एस्टेट कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन सॉलिड है. वहीं इसके आईपीओ का अनलिस्टेड मार्केट में प्रदर्शन भी दमदार है, जो तगड़े लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है.
कब और कैसे करें निवेश?
Highway Infrastructure IPO की शुरुआत 5 अगस्त से होगी और 7 अगस्त को बंद होगी. निवेशक न्यूनतम 211 शेयरों यानी एक के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम ₹14,770 का निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट (2,743 शेयर) के लिए ₹1,92,010 का निवेश करना होगा. स्मॉल S-HNI के लिए न्यूनतम 14 लॉट (2,954 शेयर) के लिए ₹2,06,780 का निवेगा करना होगा. वहीं B-HNI के लिए 68 लॉट (14,348 शेयर) में ₹10,04,360 का निवेश जरूरी है.
GMP भर रहा फर्राटा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का GMP 4 अगस्त की सुबह 11:57 बजे तक ₹40 दर्ज किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले ₹110 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 57.14% का तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है.
IPO से जुड़ी डिटेल
- शेयर अलॉटमेंट 8 अगस्त को फाइनल होगा.
- रिफंड 11 अगस्त से शुरू होंगे, उसी दिन शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे.
- लिस्टिंग 12 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी.
- प्राइस बैंड – ₹65 से ₹70 प्रति शेयर
- लॉट साइज – 211 शेयर
यह भी पढ़ें: NSDL है लंबी रेस का घोड़ा! जानें लिस्टिंग के दिन कितनी होगी कमाई, क्या हिलेगी CDSL की कुर्सी
कंपनी की कमाई
1995 में स्थापित हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड टोल कलेक्शन, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है. FY25 में कंपनी की कुल आय ₹504.48 करोड़ रही, जिसमें नेट प्रॉफिट ₹22.40 करोड़ था. FY24 में आय ₹576.58 करोड़ और प्रॉफिट ₹21.41 करोड़ था, जो इसमें बढ़त दर्शाता है. IPO से मिलने वाली राशि में से एक हिस्सा वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल होगा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.