Stock Market Holiday: 1 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? दूर करें ट्रेडिंग को लेकर कन्फ्यूजन

1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा. NSE और BSE के इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी सेगमेंट सामान्य रूप से खुले रहेंगे. केवल NSE का कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट बंद रहेगा. जनवरी की पहली पूरी छुट्टी 26 जनवरी को होगी.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे Image Credit: canva, tv9

नए साल की शुरुआत से पहले निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि 1 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा या बंद. क्योंकि ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में न्यू ईयर पर छुट्टी रहती है, ऐसे में ट्रेडर्स भी कन्फ्यूज हो जाते हैं. लेकिन अगर आप 1 जनवरी 2026 के लिए ट्रेडिंग की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. आइए जानते हैं कैसे.

1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार का स्टेटस क्या रहेगा?

1 जनवरी 2026 को इक्विटी ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा. Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange of India दोनों की ओर से जारी 2026 की हॉलिडे लिस्ट में न्यू ईयर डे को इक्विटी सेगमेंट की छुट्टी के तौर पर शामिल नहीं किया गया है. इसका मतलब साफ है कि गुरुवार यानी 1 जनवरी 2026 को निवेशक सामान्य दिनों की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे.

कौन-से सेगमेंट खुले रहेंगे?

न्यू ईयर डे 2026 पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सामान्य रूप से काम करेंगे यानी स्टॉक्स, फ्यूचर्स-ऑप्शंस और करेंसी ट्रेडिंग पर कोई ब्रेक नहीं होगा.

किस सेगमेंट में रहेगी छुट्टी?

हालांकि पूरी तरह से सभी सेगमेंट खुले नहीं रहेंगे. 1 जनवरी 2026 को केवल NSE का कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट बंद रहेगा. इस सेगमेंट में ट्रेड करने वाले निवेशकों को ध्यान रखने की जरूरत है. जनवरी महीने में शेयर बाजार की पहली पूरी ट्रेडिंग छुट्टी 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को रहेगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर इस दिन NSE और BSE के सभी सेगमेंट बंद रहेंगे.

साल 2026 में शेयर मार्केट की छुट्टियां (Trading Holidays)

क्रम संख्यातारीखदिनछुट्टी का कारण
126 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवस
203 मार्च 2026मंगलवारहोली
326 मार्च 2026गुरुवारश्रीराम नवमी
431 मार्च 2026मंगलवारमहावीर जयंती
503 अप्रैल 2026शुक्रवारगुड फ्राइडे
614 अप्रैल 2026मंगलवारडॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
701 मई 2026शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
828 मई 2026गुरुवारबकरीद
926 जून 2026शुक्रवारमुहर्रम
1014 सितंबर 2026सोमवारगणेश चतुर्थी
1102 अक्टूबर 2026शुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
1220 अक्टूबर 2026मंगलवारदशहरा
1310 नवंबर 2026मंगलवारदिवाली-बलिप्रतिपदा
1424 नवंबर 2026मंगलवारप्रकाश गुरु पर्व (गुरु नानक देव जयंती)
1525 दिसंबर 2026शुक्रवारक्रिसमस

साल 2026 में NSE और BSE में कुल 15 फुल ट्रेडिंग हॉलीडे रहेंगे, जिनमें वीकेंड शामिल नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम