2025 में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में इन 9 शेयरों का रहा दबदबा, 52 से 191% तक का दिया रिटर्न, देखें लिस्ट

2025 में शेयर बाजार ने निवेशकों को शानदार कमाई का मौका दिया. Groww के मुताबिक, लार्ज कैप में Shriram Finance और Maruti Suzuki, मिड कैप में L&T Finance व Aditya Birla Capital और स्मॉल कैप में Force Motors व Hindustan Copper ने बेहतरीन रिटर्न देकर निवेशकों की दौलत बढ़ाई. आइये इनके रिटर्न पर नजर डालते हैं.

टॉप शेयर Image Credit: canva

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 2025 एक यादगार साल के तौर पर रहेगा. बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ चुनिंदा शेयरों ने लार्ज, मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों की दौलत में बड़ा इजाफा किया है. Groww के आंकड़ों के मुताबिक, इन शेयरों ने न केवल इंडेक्स को मात दी, बल्कि अलग-अलग रिस्क प्रोफाइल वाले निवेशकों को शानदार अवसर भी दिए. आइए जानते हैं कि लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में किन 3-3 शेयरों ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया.

ये हैं टॉप 3 परफॉर्मर

लार्ज कैप

लार्ज कैप सेगमेंट में फाइनेंस और ऑटो सेक्टर निवेशकों की पहली पसंद बने रहे. Groww के अनुसार, लार्ज कैप सेगमेंट में Shriram Finance ने 2025 में सबसे अधिक 68.05% तक का YTD रिटर्न दिया, जबकि Maruti Suzuki India और TVS Motor Company ने क्रमशः 53.65% और 52.18% रिटर्न दिया.

मिड कैप

वहीं, Groww के अनुसार, मिड कैप से 2025 में L&T Finance ने 121.81% और Aditya Birla Capital ने 95.76% तक का रिटर्न दिया है. वहीं इस सेगमेंट में AU Small Finance Bank के शेयर ने भी 78.62% तक रिटर्न टॉप-3 में जगह बनाई है.

स्मॉल कैप

इसके अलावा Groww के डेटा के मुताबिक, स्मॉल कैप में Force Motors ने 2025 में सबसे तेज रैली दिखाई (191.10%), इसके साथ Hindustan Copper ने 108.61% और RBL Bank Ltd. ने 95.95% तक रिटर्न दिया.

कैटेगरीकंपनी का नाम2025 YTD रिटर्न (%)
Large CapShriram Finance68.05%
Maruti Suzuki India53.65%
TVS Motor Company52.18%
Mid CapL&T Finance121.81%
Aditya Birla Capital95.76%
AU Small Finance Bank78.62%
Small CapForce Motors191.10%
Hindustan Copper108.61%
RBL Bank Ltd.95.95%

शेयरों का मौजूदा भाव

कैटेगरीशेयर का नामभाव (30 दिसंबर के)
Large CapShriram Finance₹974.55
Maruti Suzuki India₹16,625
TVS Motor Company₹3,639
Mid CapL&T Finance₹304.50
Aditya Birla Capital₹348.05
AU Small Finance Bank₹993.10
Small CapForce Motors₹19,930
Hindustan Copper₹531
RBL Bank₹309.20

डेटा सोर्स: NSE

इसे भी पढ़ें: कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.