इंडियन आर्मी के लिए 2.55 लाख CQB कार्बाइन बनाएगी यह कंपनी, मिला ₹1,661 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, शेयर पर रखें नजर
भारत फोर्ज को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी को 1,661.9 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है. इसके तहत कंपनी अगले पांच वर्षों में भारतीय सेना को 2.55 लाख स्वदेशी CQB कार्बाइन सप्लाई करेगी, जिससे आत्मनिर्भर भारत और घरेलू रक्षा उत्पादन को मजबूत बढ़ावा मिलेगा. निवेशक शेयर पर नजर रख सकते हैं.
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Bharat Forge को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ ₹1,661.9 करोड़ का सबसे बड़ा स्मॉल आर्म्स कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस करार के तहत कंपनी अगले पांच वर्षों में भारतीय सेना को 255,128 Close Quarter Battle (CQB) कार्बाइन सप्लाई करेगी. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. निवेशक इसके शेयर पर नजर रख सकते हैं.
कंपनी के क्या बताया
यह कॉन्ट्रैक्ट पर 30 दिसंबर 2025 को साइन किया गया जिसे अगले पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा. यह करार आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. CQB कार्बाइन को देश में इंडिजेनियस डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है. इस आधुनिक शॉर्ट रेंज फायरआर्म का विकास आरडेडई (Armament Research & Development Establishment), डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) और भारत फोर्ज की सहयोगी कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) ने मिलकर किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अनुबंध आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है. भारत फोर्ज और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली रक्षा क्षेत्र की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) भारतीय सशस्त्र बलों को ‘मेड इन इंडिया’ अत्याधुनिक रक्षा उपकरण और प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

सोर्स: BSE
क्या है CQB कार्बाइन की खासियत
CQB कारबाइन को खास तौर पर शहरी युद्ध, शॉर्ट रेंज ऑपरेशन और आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है. इसके कॉम्पैक्ट आकार और उच्च जवाबदेही की वजह से यह बिल्डिंग क्लियरेंस, डेंस इलाकों में ऑपरेशन और निकट दूरी पर प्रतिस्पर्धात्मक फायदे प्रदान करता है, जहां पारंपरिक असॉल्ट राइफल कम प्रभावी होती हैं. यह 5.56 x 45 मिमी CQB कारबाइन पूरी तरह से स्वदेशी है.
3.3 किलोग्राम है वजन
डीआरडीओ के वैज्ञानिक और डायरेक्टर जनरल (ACE) प्रतीक किशोर ने ET को बताया कि कि यह हथियार लगभग 3.3 किलोग्राम वजन का है और इसकी प्रभावी सीमा लगभग 200 मीटर है. यह नाटो-स्टैंडर्ड और INSAS दोनों प्रकार की गोलियों दागने में सक्षम है, जिससे यह भारतीय सेना के लिए अत्यधिक उपयुक्त माना जा रहा है.
शेयरों का हाल
भारत फोर्ज के शेयर मंगलवार को 0.68% की तेजी के साथ 1454.90 रुपये पर बंद हुए. इस शेयर का 52 वीक हाई 1,470 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 69,557 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें: कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
F&O ट्रेडर्स के लिए अलर्ट: 31 दिसंबर से बदलेंगे निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत चार इंडेक्स के लॉट साइज, देखें लिस्ट
2025 में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में इन 9 शेयरों का रहा दबदबा, 52 से 191% तक का दिया रिटर्न, देखें लिस्ट
Stock Market Holiday: 1 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? दूर करें ट्रेडिंग को लेकर कन्फ्यूजन
