316 गुना सब्सक्राइब हुआ Highway Infra IPO, रिटेल हो या QIB सबकी लगी होड़; लेकिन GMP ने जगाया खौफ

IPO बाजार में फिर से हलचल तेज हो गई है. एक नई कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अगर आपने अभी तक इस मौके को नहीं पकड़ा, तो शायद पछताना पड़े. आज है आखिरी दिन, लेकिन सवाल ये है, क्या आप तैयार हैं?

आईपीओ के सब्सक्रिप्शन में तगड़ी तेजी Image Credit: @AI/Money9live

Highway Infra IPO Subscription: हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेशकों के बीच भारी उत्साह के साथ देखा गया है. 5 अगस्त को खुला यह IPO आज, यानी 7 अगस्त 2025 को बंद हो रहा है. तीन दिन की इस बोली प्रक्रिया में निवेशकों ने रिकॉर्ड तोड़ दिलचस्पी दिखाई है, जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी में निवेशकों का भरोसा काफी मजबूत है. लेकिन सब्सक्रिप्शन में इसी बुस्ट के बीच ग्रे मार्केट से डराने वाली खबर आ रही है.

316 गुना हुआ सब्सक्राइब, NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा जोश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO को 1,52,28,572 शेयरों के मुकाबले 4,82,20,16,971 शेयरों की बोलियां मिलीं. इसका मतलब है कि यह IPO कुल 316.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
खास बात यह है कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने इस इश्यू को सबसे ज्यादा यानी 473.10 गुना सब्सक्राइब किया. इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 164.48 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 432.71 गुना हिस्सेदारी के लिए आवेदन किए.

प्रमोटर्स बेच रहे हैं 46 लाख शेयर

इस पब्लिक इश्यू में कंपनी के प्रमोटर्स 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री कर रहे हैं, जिसकी कुल वैल्यू करीब 32.48 करोड़ रुपये है. पूरे IPO का आकार 13.9 मिलियन शेयरों का है, जिसकी कुल वैल्यू 97.52 करोड़ रुपये के करीब है. IPO का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये तय किया गया था.

IPO बंद हो गया है 8 अगस्त को अलॉटमेंट का आधार तय होगा और जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उन्हें 11 अगस्त तक डिमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 52-Week हाई से आधे हो गए ये PSU स्टॉक, 46% डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड; कैमिकल-रेल-ऑयल कंपनी शामिल

GMP में गिरावट

IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज गिरकर 36 रुपये पर आ गया है. हालांकि राहत इस बात से हैं कि ग्रे मार्केट में ये अभी भी प्रीमियम प्राइस पर ही है. इसका मतलब है कि शेयर लिस्टिंग के समय 106 रुपये के आसपास पहुंच सकते हैं, जो इश्यू प्राइस पर करीब 51 फीसदी का फायदा दिखाता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories