वीडियो सर्विलांस और बायोमेट्रिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी लाने वाली है IPO, SEBI के पास फाइल किया DRHP; जानें डिटेल्स
Transline Technologies ने 7 अगस्त को SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. वीडियो सर्विलांस, बायोमेट्रिक और IT इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देने वाली यह कंपनी अब IPO के जरिए बाजार में उतरने जा रही है. इस ऑफर में कोई नया शेयर जारी नहीं होगा बल्कि प्रमोटर 1.6 करोड़ शेयर बेचेंगे.
Transline Technologies IPO: वीडियो सर्विलांस, बायोमेट्रिक और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी Transline Technologies अब पब्लिक इश्यू के जरिए शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने 7 अगस्त 2025 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस प्रस्तावित IPO में कंपनी द्वारा कोई नया इक्विटी शेयर जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि यह एक ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर समूह द्वारा कुल 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे.
IPO से कंपनी को नहीं मिलेगा कैपिटल
Transline Technologies के इस IPO से कंपनी को कोई कैपिटल प्राप्त नहीं होगी, क्योंकि यह पूरी तरह मौजूदा शेयरधारकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है. फिलहाल कंपनी में प्रमोटरों की कुल 70.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 29.19 प्रतिशत हिस्सेदारी रमेश दामानी, ग्रीन पोर्टफोलियो, अल्टियस इन्वेस्टेक, क्राइसकैप एडवाइजर्स और अनलिस्टेड टेक सहित कुल 437 अन्य निवेशकों के पास है.
कंपनी का वैल्यूएशन और प्रतिस्पर्धा
Transline Technologies ने अगस्त 2023 से मई 2024 के बीच 270 रुपये प्रति शेयर की दर से प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 64.8 करोड़ रुपये जुटाए थे. उस समय कंपनी का अनुमानित वैल्यूएशन 2,421.2 करोड़ रुपये था. इस क्षेत्र में Transline की प्रतिस्पर्धा Nelco, Orient Technologies और Allied Digital Services जैसी स्थापित लिस्टेड कंपनियों से है. कंपनी का मुख्य फोकस इंटीग्रेटेड सेफ्टी और सर्विलांस सिस्टम, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्लेटफॉर्म तथा AI आधारित सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स के डिजाइन और विकास पर है.
मजबूत रहा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Transline Technologies ने वित्त वर्ष 2025 में 48.3 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 36.3 प्रतिशत अधिक है. इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 64.3 प्रतिशत बढ़कर 371.1 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान वीडियो सर्विलांस सिस्टम से आया, जिसकी हिस्सेदारी 36.22 प्रतिशत रही. इसके अतिरिक्त, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (26.43 प्रतिशत), सर्विस (18.96 प्रतिशत) और बायोमेट्रिक सॉल्यूशंस (17.71 प्रतिशत) से भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है.
यह भी पढ़ें: अब छोटा नहीं रहेगा AU Small Finance Bank, RBI से मिला ‘बड़ा’ होने का अप्रूवल; शुक्रवार को शेयर में दिख सकती है हलचल
मोतीलाल ओसवाल करेगा IPO को मैनेज
Transline Technologies के इस IPO को Motilal Oswal Investment Advisors द्वारा मैनेज किया जाएगा. बाजार में बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए यह IPO निवेशकों के लिए एक बड़े अवसर के रूप में उभर सकता है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन, तकनीकी विशेषज्ञता और सुरक्षा समाधानों की बढ़ती मांग इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बना सकते हैं.