अब छोटा नहीं रहेगा AU Small Finance Bank, RBI से मिला ‘बड़ा’ होने का अप्रूवल; शुक्रवार को शेयर में दिख सकती है हलचल
AU Small Finance Bank को RBI से यूनिवर्सल बैंक बनने की 'इन-प्रिंसिपल' मंजूरी मिल गई है. यह अप्रूवल बैंक के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है, जिससे उसकी सर्विस रेंज और पहुंच में इजाफा होगा. इस फैसले के बाद, बैंक का शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ रिएक्ट कर सकता है. जुलाई 2024 में बोर्ड ने इस ट्रांजिशन को मंजूरी दी थी और अब लाइसेंस की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है.

AU Small Finance Bank Universal Bank Approval: AU एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में तब्दील होने की दिशा में एक अहम मंजूरी मिल गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 अगस्त को बैंक को यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए ‘इन-प्रिंसिपल’ अप्रूवल दे दिया है. AU Small Finance Bank ने 3 सितंबर 2024 को RBI को आवेदन दिया था कि वह स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन करना चाहता है. इस संबंध में बैंक ने उस समय एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि यह बदलाव बैंक की पहुंच और सर्विस को और अधिक व्यापक बनाने की दिशा में एक रणनीतिक फैसला है.
क्या है यूनिवर्सल बैंक बनने की योग्यता
RBI के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी भी स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए कम-से-कम पांच वर्षों का संतोषजनक परफॉर्मेंस रिकॉर्ड होना चाहिए. वह शेयर बाजार में लिस्टेड होना चाहिए और उसकी नेटवर्थ कम-से-कम 1,000 करोड़ रुपये होनी चाहिए. साथ ही, पिछले दो वित्तीय वर्षों में बैंक का GNPA अधिकतम 3 फीसदी और NNPA अधिकतम 1 फीसदी होना आवश्यक है.
बोर्ड ने 25 जुलाई 2024 को प्रस्ताव को दी थी मंजूरी
जुलाई 2024 में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजय अग्रवाल ने मनीकंट्रोल को बताया था कि बोर्ड से अनुमति मिल चुकी है और अगस्त 2024 के अंत तक लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया जाएगा. बैंक के बोर्ड ने 25 जुलाई 2024 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
क्या होता है यूनिवर्सल और स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिवर्सल बैंक आमतौर पर एक ऐसे सिस्टम के तहत काम करता है, जिसमें वह रिटेल, कॉमर्शियल और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी विस्तृत फाइनेंशियल सर्विस देता है. यूनिवर्सल बैंकों का चलन यूरोप और अमेरिका में बड़े पैमाने पर देखने को मिलता है. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंक वे वित्तीय संस्थान होते हैं जो उन लोगों और क्षेत्रों में फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करते हैं, जहां पारंपरिक या कॉमर्शियल बैंक की पहुंच नहीं होती.
ये बैंक छोटे बिजनेस, सीमांत किसानों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर की यूनिट्स तथा अनऑर्गनाइज सेक्टर को बैंकिंग सर्विसेज, डिपॉजिट आदि की सुविधाएं देते हैं.
शुक्रवार को शेयर में दिख सकती है हलचल
भारतीय रिजर्व बैंक से मिले इस अप्रूवल के बाद शुक्रवार को इसके शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.
AU Small Finance Bank के शेयर में गुरुवार को 1.09 फीसदी की तेजी आई थी. इस बढ़त के साथ कंपनी का शेयर 743.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक वर्ष में कंपनी के शेयर में 16.04 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Q1 FY26: BSE ने दर्ज किया रिकॉर्ड 1,044 करोड़ रेवेन्यू, 104% बढ़ा मुनाफा, क्या कमाल दिखाएगा शेयर?

Paras Defence और जर्मन कंपनी HPS GmbH ने की Space Tech डील, रॉकेट बन सकता है शेयर, रखें नजर

52-Week हाई से आधे हो गए ये PSU स्टॉक, 46% डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड; कैमिकल-रेल-ऑयल कंपनी शामिल
