International Gemmological Institute IPO: कल आया प्राइस बैंड, लुढ़का GMP, फिर भी दे सकता है मुनाफा!

International Gemmological Institute IPO के GMP में गिरावट देखने को मिली है. कल, 9 दिसंबर को इसके शेयर ग्रे मार्केट में 34.77 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे और आज, 10 दिसंबर की तारीख तक 25.81 फीसदी यानी 105 रुपये है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

International Gemmological Institute IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

International Gemmological Institute का IPO शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 से आम निवेशकों के लिए खुलेगा. कंपनी इस ऑफर के जरिए 4,225 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 1,475 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 2,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज?

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 397 से 417 प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 35 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 417 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 14,995 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (455 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए 1,89,735 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या चल रहा GMP?

International Gemmological Institute IPO के GMP में गिरावट देखने को मिली है. कल, 9 दिसंबर को इसके शेयर ग्रे मार्केट में 34.77 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे और आज, 10 दिसंबर की तारीख तक 25.81 फीसदी यानी 105 रुपये है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 522 रुपये के भाव पर हो सकती है. ये अनुमान है. जरुरी नहीं ऐसा ही होता नजर आए.

जरूरी तिथियां

इसे भी पढ़ें- एक महीने में पैसा हुआ डबल से ज्यादा, कभी कीमत थी 19 पैसे, तिमाही नतीजा शानदार

IPO लाने का मकसद

कंपनी फ्रेश इश्यू से मिली रकम का उपयोग इन कार्यों के लिए करेगी

कंपनी के बारे में

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) हीरे, रत्नों और आभूषणों की सर्टिफिकेशन देने वाली प्रमुख कंपनी है। 1999 में स्थापित IGI के पास दुनिया भर में 31 प्रयोगशालाएं हैं। यह रत्न विज्ञान (Gemology) के क्षेत्र में शिक्षा प्रोग्राम भी प्रदान करती है। कंपनी भारत, यूरोप, अमेरिका और एशिया जैसे प्रमुख बाजारों में काम करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.