पहले दिन इस SME आईपीओ से दूरी बनाते दिखे निवेशक, दांव लगाने से पहले जान लें GMP, सेफ रहेगा आपका पैसा

क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज का IPO 1 दिसंबर को खुला, लेकिन पहले दिन सब्सक्रिप्शन कमजोर रहा और कुल हिस्सा सिर्फ 0.59 गुना भरा. हालांकि ग्रे मार्केट में शेयर ₹10 प्रीमियम के साथ ट्रेड हो रहा है, जिससे लगभग 8–10% लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. निवेशक GMP और आगे के सब्सक्रिप्शन ट्रेंड के आधार पर इसमें निवेश की अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं.

आईपीओ Image Credit:

Clear Secured IPO: क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ सोमवार यानी 1 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी 64,85,000 नए शेयर जारी करके कुल ₹85.60 करोड़ जुटाने की योजना में है. इस SME आईपीओ को पहले दिन निवेशकों की प्रतिक्रिया कमजोर मिली. वहीं, GMP में भी खास तेजी नहीं दिख रही है.

धीमा रहा सब्सक्रिप्शन

दोपहर 12:10 बजे तक इस आईपीओ को कुल 0.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 0.27 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि क्यूआईबी हिस्से में अभी तक एक एप्लिकेशन आया है.

क्या चल रहा GMP

क्लियर सिक्योर्ड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹125 से ₹132 प्रति शेयर रखा गया है. Investorgain के अनुसार, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹13 बना हुआ है. यह आखिरी बार 1 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे अपडेट दिया हुआ था. मौजूदा GMP के आधार पर अनुमान है कि लिस्टिंग के समय शेयरों की कीमत लगभग 9.85%. प्रीमियम पर रह सकती है.

क्या करती है कंपनी

क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज लिमिटेड एक मुंबई आधारित इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी है, जो सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग, रिपेयर एवं मेंटेनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, एचआर एवं स्टाफिंग, टेलीकॉम मॉनिटरिंग और आईटी सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी टेलीकॉम, बैंकिंग, रियल एस्टेट, तेल एवं गैस, रिटेल और सरकारी संस्थानों सहित कई क्षेत्रों में क्लाइंट्स को सेवाएं देती है. कंपनी वर्तमान में 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 17 लोकेशंस पर सेवाएं प्रदान कर रही है.

आईपीओ के पैसे का क्या करेगी कंपनी

आईपीओ की राशि का उपयोग कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कम्फर्ट टेक्नो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के लिए उपकरण खरीदने, कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी जरूरतें पूरी करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी. आईपीओ 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक खुला रहेगा और टी+3 नियम के तहत कंपनी का लिस्टिंग 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है. इसका अलॉटमेंट 4 दिसंबर को फाइनल किया जाएगा और सफल आवेदकों के डिमैट खाते में 5 दिसंबर को शेयर पहुंचने की उम्मीद है.

आईपीओ डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO DateDecember 1, 2025 to December 3, 2025
Listing Date[आगे घोषित होगा]
Face Value₹10 per share
Issue Price Band₹125 to ₹132 per share
Lot Size1,000 Shares
Sale TypeFresh Capital
Retail Investors Minimum Application2 Lots
Total Shares in Minimum Application2,000 Shares
Minimum Investment (Retail)₹2,64,000

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories