IPOs का बाजार रहेगा गुलजार, अगले हफ्ते खुलेंगे 28 पब्लिक ऑफर; चेक कर लीजिए सभी कंपनियों के नाम

IPOs Next Week: आनंद राठी और जारो एजुकेशन भी मेनबोर्ड सेगमेंट के 11 आईपीओ में शामिल हैं. इस बीच स्मॉल और मिडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट में भी कई आईपीओ बाजार में दाखिल होंगे. कुल 17 SME पब्लिक ऑफर अगले हफ्ते ओपन होंगे.

गुलजार रहेगा आईपीओ का बाजार. Image Credit: Getty image

IPOs Next Week: भारत की आईपीओ बाजार आने वाले सप्ताह में काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि 28 नए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आने वाले हैं. आनंद राठी और जारो एजुकेशन भी मेनबोर्ड सेगमेंट के 11 आईपीओ में शामिल हैं. इस बीच स्मॉल और मिडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट में भी कई आईपीओ बाजार में दाखिल होंगे. कुल 17 SME पब्लिक ऑफर अगले हफ्ते ओपन होंगे. इसके अलावा अगले हफ्ते कई लिस्टिंग भी देखने को मिलेंगी.

मेनबोर्ड आईपीओ

मेनबोर्ड सेगमेंट में, अगले सप्ताह ग्यारह नए इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे – अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ, जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च आईपीओ, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस आईपीओ, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स आईपीओ, शेषसाई टेक्नोलॉजीज आईपीओ, जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज आईपीओ, बीएमडब्ल्यू वेंचर्स आईपीओ, ट्रुअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ और जिनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ.

आनंद राठी

आनंद राठी शेयर का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 फीसदी प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

जारो इंस्टीट्यूट

जारो इंस्टीट्यूट का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 846 रुपये से 890 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 306 रुपये से 322 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

एसएमई सेगमेंट के आईपीओ

एसएमई सेगमेंट में 17 नए आईपीओ खुलेंगे – प्राइम केबल इंडस्ट्रीज आईपीओ, सॉल्वेक्स एडिबल्स आईपीओ, भारतरोहन एयरबोर्न इनोवेशन आईपीओ, एप्टस फार्मा आईपीओ, ट्रू कलर्स आईपीओ, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ, एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस आईपीओ, इकोलाइन एक्जिम आईपीओ, सिस्टेमैटिक इंडस्ट्रीज आईपीओ, जस्टो रियलफिनटेक आईपीओ, रिद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट्स आईपीओ, गुरुनानक एग्रीकल्चर इंडिया आईपीओ, प्रारुह टेक्नोलॉजीज आईपीओ, टेल्गे। प्रोजेक्ट्स आईपीओ, चैटरबॉक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ, भाविक एंटरप्राइजेज आईपीओ, और डीएसएम फ्रेश फूड्स आईपीओ.

प्राइम केबल इंडस्ट्रीज

प्राइम केबल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

एप्टस फार्मा

एप्टस फार्मा का आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

ट्रू कलर्स

ट्रू कलर्स का आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 181 रुपये से 191 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें: सोमवार को GST सुधार, H-1B वीजा और अमेरिका के साथ ट्रेड टॉक तय करेंगे बाजार की चाल, IT शेयरों पर रहेगी नजर