IPO Next Week: अगले हफ्ते IPO बाजार में दस्तक देगी 2 कंपनी, PW समेत इन 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, देखें लिस्ट

शेयर बाजार में अगले सप्ताह दो नए आईपीओ खुलेंगे. एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज (500 करोड़) और गैलर्ड स्टील (37.50 करोड़). साथ ही फिजिक्सवाला सहित सात कंपनियां लिस्टिंग के लिए तैयार.

Upcoming IPO Image Credit: freepik

Upcoming IPO: निवेशकों के लिए अगले सप्ताह दो नए आईपीओ में निवेश का मौका आ रहा है. इनमें दो मेनबोर्ड आईपीओ Excelsoft Technologies और SME आईपीओ Gallard Stee खुलने जा रहा है. Excelsoft Technologies का आईपो॓ 500 करोड़ रुपये का है. वहीं, Gallard Stee 37.50 करोड़ रुपये जुटाएगी. हालांकि अभी तक इसके जीएमपी में कोई हरकत नहीं दिख रही है.

इसके अलावा, अगले सप्ताह PhysicsWallah और Capillary Technologies जैसी कई नामी कंपनियों के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होगी.

Excelsoft Technologies IPO

Excelsoft Technologies 19 नवंबर को अपना 500 करोड़ रुपये का प्रारंभिक शेयर निर्गम (IPO) शुरू करेगी और 21 नवंबर को समाप्त होगी. इसने प्रति शेयर 114 से 120 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है. आईपीओ में 180 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शेयरों के साथ ओएफएस भी शामिल है. प्रमोटर पेडांटा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड 320 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं. एक लॉट में 125 शेयर हैं. हर रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 15000 रुपये लगाने होंगे.

यह भी पढ़ें: फर्राटे भरता GMP नहीं दिखाता लिस्टिंग की असली तस्वीर, जानें ग्रो से लेकर लेंसकार्ट तक कैसे हुए फेल

Gallard Stee IPO

गैलर्ड स्टील का आईपीओ 19 नवंबर से 21 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. यह पूरा का पूरा फ्रेश शेयर है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 37.50 करोड़ जुटाएगी. इसके लिए 142 से 150 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. एक लॉट में 2000 शेयर रखे गए हैं और रिटेल निवेशक को 2 लॉट खरीदना अनिवार्य है. इसलिए उन्हें कम से कम 3 लाख रुपये निवेश करने होंगे.

अगले सप्ताह इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

अगले सप्ताह बाजार में लिस्ट होने वाले इश्यू में PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic, Tenneco Clean Air, Fujiyama Power Systems, Capillary Technologies, Mahamaya Lifesciences और Workmates Core2Cloud शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Wakefit ने बढ़ाया IPO का इश्यू साइज, अब ₹468 करोड़ नहीं ₹1400 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें क्या है प्लान

भारत की ग्रीन एनर्जी दौड़ तेज! सरकार Solar Energy IPO को लाने की कर रही तैयार; जानें कैसा है कंपनी का बिजनेस

फर्राटे भरता GMP नहीं दिखाता लिस्टिंग की असली तस्वीर, जानें ग्रो से लेकर लेंसकार्ट तक कैसे हुए फेल

₹877 करोड़ वाले IPO का कमाल! सब्सक्रिप्शन सुस्त लेकिन GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग गेन का बढ़ा अनुमान

सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO दूसरे दिन 0.40 गुना हुआ सब्सक्राइब, एक दिन और मिलेगा दांव लगाने का मौका; जानें कैसा है GMP

Tenneco IPO: 58.83x सब्सक्रिप्शन के साथ बंद GMP ने भी लगाई छलांग, धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ी