लॉटरी का टिकट बना बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO सब्सक्रिप्शन, जिसको मिला, समझो उसका पैसा डबल!
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO देश में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाला किया पब्लिक इश्यू बन गया है. बजाज को आईपीओ के जरिये 6,550 करोड़ रुपये जुटाने हैं. लेकिन, आईपीओ के लिए अब तक 89 लाख लोग 3.24 लाख करोड़ रुपये की बोली लगा चुके हैं. यह रकम इतनी बड़ी है देश की जीडीपी के 1% से भी ज्यादा हो जाती है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का सब्सक्रिप्शन अब लॉटरी के टिकट जैसा हो गया है. आईपीओं में जिसको भी शेयर का अलॉटमेंट होगा लिस्टिंग के दौरान निवेश की गई रकम का डबल होना तय माना जा रहा है. कंपनी के शेयर खरीदने की लोगों में होड़ मची है. आलम यह है कि देश में यह अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाला किया पब्लिक इश्यू बन गया है. बजाज को आईपीओ के जरिये 6,550 करोड़ रुपये जुटाने हैं. लेकिन, अब तक 89 लाख लोग 3.24 लाख करोड़ रुपये की बोली लगा चुके हैं. यह रकम इतनी बड़ी है देश की जीडीपी के 1% से भी ज्यादा हो जाती है.
आईपीओ के लिए आवेदन 11 सितंबर को बंद हो गए. निवेशकों को आकर्षित करने के मामले में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने कोल इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2008 में कोल इंडिया को 2.36 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं. इसके अलावा इस साल की शुरुआत में प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ को 1.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं, जबकि नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं थीं.
1 शेयर के 200 खरीदार
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी संस्थागत निवेशकों में दिखी. ऐसे निवेशकों ने 200 गुना ज्यादा बोलियां लगाई हैं. आसान भाषा में कहें, तो यह कुछ ऐसा है कि संस्थागत निवेशकों के लिए आवंटित प्रत्येक शेयर के 200 खरीदार हों. इसके अलावा खुदरा श्रेणी में सात गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. भारी मांग को देखते हुए शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 111 फीसदी जा चुका है, जो बताता है कि निवेशक कंपनी के शेयर अलॉटमेंट से 111 फीसद ज्यादा कीमत पर भी खरीदने को तैयार हैं.
क्यों धूम मचा रहा बजाज का आईपीओ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए निवेशकों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी कई कारणों से है. मसलन, हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी को अपने अलग-अलग उत्पादों और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस से मजबूत समर्थन मिलता है, जिससे इसका तेजी से विकास होने की उम्मीद है. इसके पास अच्छी गुणवत्ता वाली संपत्ति का आधार है. आईपीओ मूल्य का निर्धारण अधिकांश साथियों की तुलना में उचित प्रीमियम पर निर्धारित किया गया है, जो इसकी मजबूत बाजार स्थिति और वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है. इसके अलावा कंपनी के पास मुनाफा देने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है. प्राइम होम लोन सेगमेंट में इसकी 34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है, जो इसके उत्पाद पोर्टफोलियो का 57 फीसदी हिस्सा है. कंपनी के प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 39 फीसदी के चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रही है, जो जून 2024 के अंत तक 97,071 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
कब होगी लिस्टिंग
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सोमवार, 16 सितंबर को बाजार में लिस्ट होंगे. हालांकि, जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं. उन्हें इसकी जानकारी ईमेल और मैसेज के जरिये 12 से 14 सितंबर के बीच मिल जाएगी.