Virtual Galaxy Listing: 26 फीसदी प्रीमियम के साथ 142 के शेयर की 180 पर हुई लिस्टिंग, अपर सर्किट लगा
आईटी सर्विस और कंसल्टेंसी फर्म Virtual Galaxy Infotech IPO Listing हो चुकी है. कंपनी को 26 फीसदी की जोरदार लिस्टिंग मिली है. पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ को 231 गुना का धुंआधार सब्सक्रिप्शन मिला था.
Virtual Galaxy IPO की सोमवार को पॉजिटिव नोट पर 26 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में अपर सर्किट लग गया. NSE SME पर 10 बजे लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में अपर सर्किट लगने के बाद 11 बजे खबर लिखे जाने तक अपर सर्किट लगा रहा. इस तरह यह शेयर इश्यू प्राइस 142 रुपये से 33.10 % की तेजी के साथ 47 रुप रुपये ऊपर 189 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, 180 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से 5 फीसदी की तेजी के साथ 9 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. खबर लिखे जाते वक्त शेयर के लिए 189 रुपये पर 4,06,000 के ओपन बिड हैं, जबकि सेल के लिए कोई शेयर उपलब्ध नहीं है, जो बताता है कि शेयर की डिमांड जबरदस्त है.
क्यों लगा अपर सर्किट?
Virtual Galaxy Infotech आईटी सर्विस और कंसल्टेंसी देने का काम करती है. कंपनी को आईपीओ के जरिये कुल 93.29 करोड़ रुपये जुटाने थे. 9 से 14 मई के दौरान कंपनी को 231.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB को कुल इश्यू का 46.94% यानी 30,84,000 शेयर अलॉट किए गए. इसके बाद भी QIB की तरफ से 129.72 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला. इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी NII को 9,50,000 शेयर यानी कुल इश्यू का कारीब 14.46% अलॉट किया गया था, लेकिन NII की तरफ से 590.27 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन मिला था. फिलहाल, जिस तरह 4 लाख शेयर से ज्यादा का ऑर्डर पेंडिंग चल रहा है, उसे देखते हुए माना जा सकता है कि QIB और NII की तरफ से रिटले शेयर खरीदे जा रहे हैं.
कहां होगा आईपीओ की रकम का इस्तेमाल?
Virtual Galaxy ने अपनी आईपीओ आवेदन के लिए बाजार नियामक सेबी को जमा कराए DRHP में बताया है कि इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अलग-अलग काम के लिए करेगी. मसलन, 34.27 करोड़ रुपये नागपुर में नई डेवलपमेंट फैसिलिटी के सेटअप पर खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा 3 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 5.05 करोड़ रुपये जीपीयू बेस्ड डाटा सेंटर और सर्वर बनाने के लिए किए जाएंगे. इसके अलावा 18.9 करोड़ रुपये हायरिंग पर खर्च होंगे. 14.10 करोड़ रुपये मार्केटिंग और बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट कामकाज पर खर्च होंगे.
GMP से कम हुई लिस्टिंग
पिछले कुछ दिनों में वर्चुअल गैलेक्सी सबसे अच्छी लिस्टिंग हासिल करने वाली कंपनी है. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP की तुलना में इस्की लिस्टिंग सुस्त ही हुई है. लिस्टिंग से ठीक पहल investorgain के मुताबिक कंपनी के शेयर की ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस 142 रुपये से 77.46% ज्यादा 110 रुपये के प्रीमियम पर 252 रुपये पर भी डिमांड बनी हुई है. इस लिहाज से देखा जाए, तो शेयर को 77 फीसदी की लिस्टिंग मिलनी चाहिए थी.
डिसक्लेमर: इस खबर में शेयर प्राइस और GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.