Ola-Ather को टक्कर देने आ रही ये EV कंपनी, 3000 करोड़ का लाएगी IPO
Simple Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी वित्तीय वर्ष 2027 तक आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और इसके जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती है, नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहती है R&D पर खर्च करेगी.
EV IPO: EV का चलन तेजी से बढ़ रहा है इसी के साथ अब इनसे जुड़ी कंपनियां IPO बाजार में भी उतर रही हैं. ओला, एथर के बाद अब एक और EV कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Simple Energy ने प्लान किया है कि वो वित्तीय वर्ष 2027 तक अपना आईपीओ लेकर आएगी और इसके जरिए करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. ये पैसा कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने, नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर खर्च करेगी.
रेवेन्यू बढ़ाने पर जोर
आईपीओ लाने को लेकर ये जानकारी कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुखास राजकुमार ने पीटीआई को दी है. अभी कंपनी के पास 15 स्टोर और 15 सर्विस सेंटर हैं, लेकिन अगले दो सालों में ये नेटवर्क बढ़ाकर 500 टचपॉइंट तक पहुंचाना चाहती है ताकि आईपीओ से पहले उसका रेवेन्यू कई गुना बढ़ सके.
बेंगलुरु की इस EV स्टार्टअप का टारगेट है कि वित्तीय वर्ष 2026 तक उसका रेवेन्यू 800 करोड़ रुपये हो जाए और अगले 18 महीनों में कुल मिलाकर 1,500 करोड़ रुपये की कमाई हो.
कब आएगा IPO?
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने करीब 40 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, फाउंडर ने बताया कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में 7 साल बिताए हैं और अब 2027 में आईपीओ लाने का विचार कर रहे हैं. उनका प्लान है कि 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक करीब 3000 करोड़ रुपये जुटाए जाएं.
ये पैसा दो मुख्य चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा:
- R&D, जो कंपनी का मुख्य आधार है
- स्टोर की संख्या को 150 से बढ़ाकर लगभग 500 करना
इसके अलावा कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में भी निवेश करना चाहती है क्योंकि आने वाले समय में मांग बढ़ेगी. अभी तमिलनाडु के होसुर में कंपनी का प्लांट हर साल 3 लाख यूनिट बना सकता है. आईपीओ के बाद इसे दोगुना करने की योजना है. हालांकि मौजूदा प्लांट में इतनी जगह नहीं है, तो कंपनी को नई जगह देखनी पड़ सकता है.
कंपनी के हालात
सेल्स की बात करें तो 2025 में कंपनी ने करीब 4,000 स्कूटर बेचे हैं और 2026 में 55,000 स्कूटर बेचने का टारगेट है. कंपनी की मौजूदगी कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे राज्यों में बढ़ रही है. Simple Energy का टारगेट है कि IPO से पहले 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का आंकड़ा पार कर ले.