Crizac IPO Allotmen: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस और जानें लेटेस्ट GMP

Crizac IPO का शेयर अलॉटमेंट आज 7 जुलाई को होने की संभावना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे चेक करें Crizac IPO का ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस और क्या है आज का लेटेस्ट GMP.

Crizac IPO Image Credit: money9live

How to check Crizac IPO Allotment: B2B एजुकेशन सेक्टर की कंपनी Crizac लिमिटेड का IPO निवेशकों के बीच खूब चर्चा में रहा. 2 जुलाई से 4 जुलाई तक खुले इस इश्यू में निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दिलचस्प बात ये रही कि ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था, यानी कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया, बल्कि प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी के 3.51 करोड़ शेयर बेचकर 860 करोड़ जुटाए. अब जबकि बिडिंग का दौर खत्म हो चुका है, तो सबकी निगाहें शेयर अलॉटमेंट पर टिकी हैं. Crizac IPO का शेयर अलॉटमेंट आज 7 जुलाई को होने की संभावना है. चलिए जानते हैं कैसे चेक करें Crizac IPO का ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस और क्या है आज का लेटेस्ट GMP.

Crizac IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Crizac लिमिटेड के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 245 रुपये प्रति शेयर तय किया. जब यह इश्यू खुला, तो निवेशकों ने बड़ी संख्या में आवेदन किए और नतीजा यह रहा कि इसे कुल 59.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. अगर निवेशकों के अलग-अलग कैटेगरी की बात करें, तो रिटेल यानी छोटे निवेशकों वाले हिस्से को 10.24 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. Non-Institutional Investor ने भी इस इश्यू में दिलचस्पी दिखाई और उनका हिस्सा 76.15 गुना रहा. सबसे ज्यादा दिलचस्पी संस्थागत निवेशकों ने दिखाई, जहां QIB (Qualified Institutional Buyers) का हिस्सा 134.35 गुना तक सब्सक्राइब हुआ.

Crizac IPO का लेटेस्ट GMP

IPO में मिली जबरदस्त मांग का असर ग्रे मार्केट में भी साफ देखा गया. Crizac IPO का आज यानी 7 जुलाई का GMP 43 रुपये चल रहा है. इसका मतलब यह है कि जो शेयर कंपनी 245 रुपये में दे रही है, वही शेयर ग्रे मार्केट में 288 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जो कि 245 रुपये प्रति शेयर के प्राइस से 17.55 फीसदी अधिक है.

Crizac IPO Allotment Status ऐसे करें ऑनलाइन चेक

अगर आपने Crizac IPO में आवेदन किया है तो आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं. इसके लिए आप तीन तरीकों से allotment स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसमें BSE, NSE और IPO रजिस्ट्रार MUFG Intime है. चलिए जानते हैं,

BSE के जरिए चेक करने का तरीका

BSE की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले Equity चुनें, फिर कंपनी के नाम में Crizac Limited सिलेक्ट करें. इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN डालें और Im not a robot पर टिक करके Search पर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी.

NSE के जरिए चेक करने का तरीका

NSE की वेबसाइट पर भी प्रोसेस लगभग ऐसा ही है. वहां जाकर Equity and SME IPO bids सेक्शन खोलें, फिर Crizac Limited चुनें. इसके बाद PAN और एप्लिकेशन नंबर डालकर Submit पर क्लिक करें. allotment स्टेटस सामने आ जाएगा.

तीसरा तरीका है MUFG Intime की वेबसाइट से चेक करना. यहां कंपनी का नाम चुनने के बाद आपको PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP ID या अकाउंट नंबर में से कोई एक जानकारी भरनी होगी. डिटेल दर्ज करके Search पर क्लिक करें और स्क्रीन पर रिजल्ट देख लें.

Crizac IPO की लिस्टिंग कब होगी?

Crizac के शेयर 9 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और जिन्हें अलॉट नहीं हुए, उन्हें रिफंड की प्रक्रिया के जरिए पैसे वापस मिल जाएंगे.

इसे भी पढे़ं- आज से खुला 2000 करोड़ का ये इश्‍यू, दांव से पहले जान लें कंपनी की ताकत और कमजोरी, देखें GMP में कितना दम