IPO लिस्टिंग में निवेशकों को लगा झटका, Cedaar- Pushpa औंधे मुंह गिरे, जानिए किसने भरी झोली
सोमवार को बाजार में लिस्ट हुए तीन SME IPOs ने निवेशकों को चौंका दिया. दो कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे लुढ़के जबकि एक ने उम्मीदों से बेहतर शुरुआत की. किन्हें हुआ घाटा और किसने दिया मुनाफा, पूरी कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.
SME IPO Listing: सोमवार, यानी 7 जुलाई को SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए Cedaar Textile, Pushpa Jewellers और Silky Overseas के शेयर ने शुरुआती ट्रेड में निवेशकों को मिलेजुले संकेत दिए हैं. जहां Cedaar Textile और Pushpa Jewellers ने अपने इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर डेब्यू किया, वहीं Silky Overseas ने प्रीमियम पर लिस्ट होकर पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखाया. ऐसे में इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किसने लिस्टिंग के दिन निवेशकों की झोली भर दी और कौन बाजार में एंट्री करते ही गिरा औंधे मुंह.
Cedaar Textile Listing Price
कृषि-आधारित यार्न निर्माता है कंपनी Cedaar Textile का इश्यू प्राइस 140 रुपये तय किया गया था लेकिन यह बाजार में 15 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ. कंपनी की लिस्टिंग प्राइस 119 रुपये रही जिससे निवेशकों को घाटे का सौदा झेलना पड़ा.
कंपनी मेलेन्ज, टॉप-डाइड और ग्रे फैंसी यार्न बनाती है. यह अपने प्रोडक्ट घरेलू एवं निर्यात दोनों बाजारों को सप्लाई करती है और साल 2024 में कंपनी पब्लिक लिमिटेड बनी थी.
Pushpa Jewellers Listing Price
Pushpa Jewellers एक प्रमुख ज्वैलरी रिटेलर है, जो नए शो रूम खोलने और वर्किंग कैपिटल बढ़ाने के लिए ₹98.65 करोड़ के IPO से जुटाए थे. IPO में रिटेल और NII दोनों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. निवेशकों को इसके लिस्टिंग से उम्मीद थी लेकिन इसरक भी डिस्काउंट का डंडा पड़ा और 23.81 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी 112 रुपये पर लिस्ट हुई. कंपनी का इश्यू प्राइज 147 रुपये तय हुआ था.
Silky Overseas Listing Price
Panipat आधारित Silky Overseas होम टेक्सटाइल निर्माता है, जो ब्लैंकेट, बेडशीट और पर्दों जैसे प्रोडक्ट बनाता है. कंपनी का IPO लगभग 132 गुना सब्सक्राइब हुआ था. निवेशकों ने कंपनी पर जितना भरोसा जताया था यह लिस्टिंग के दिन उस पर खरी उतरी . कंपनी 6.2 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री की. स्टॉक का इश्यू प्राइस 161 रुपये तय था लेकिन इसकी लिस्टिंग 171 रुपये पर हुई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.