एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-लाउंज चलाने वाली कंपनी के IPO को मिला इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- कैसी है GMP की रफ्तार
Travel Food Services IPO Subscription Status: भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट पर ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज कारोबार ऑपरेट करने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Travel Food Services IPO Subscription Status: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और पहले दिन इस इश्यू को 11 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. पहले दिन ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के पब्लिक ऑफर को रिटेल कैटेगरी 15 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 7 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कोटे को भी 7 गुना सब्सक्राइब किया गया.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट पर ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज कारोबार ऑपरेट करने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाए थे. 1,045 रुपये से 1,100 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला पब्लिक ऑफर 9 जुलाई को बंद होगा. आवेदन के लिए लॉट साइज 13 शेयरों का है. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश राशि 13,585 रुपये (13 शेयर) है.
ऑफर फॉर सेल
IPO पूरी तरह से प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. चूंकि IPO पूरी तरह से OFS है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और कमाई बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी.
ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट
ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 2009 में अपना पहला ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) आउटलेट लॉन्च किया था. इसे एसएसपी ग्रुप पीएलसी (SSP) और इसके सहयोगी SSP ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड, SSP फाइनेंसिंग लिमिटेड, SSP एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ-साथ कपूर फैमिली ट्रस्ट, वरुण कपूर और करण कपूर द्वारा प्रमोट किया जाता है.
ट्रैवल फूड सर्विसेज का पोर्टफोलियो
मुंबई में हेडक्वार्टर वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज के पोर्टफोलियो में खाद्य और पेय (F&B) कॉन्सेप्ट का विविध चयन शामिल है, जिसमें फास्ट फूड, कैफे, बेकरी, फूड कोर्ट और बार शामिल हैं, जो मुख्य रूप से एयरपोर्ट और कुछ हाइवे पर स्थित हैं.
बुक-रनिंग लीड मैनेजर
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और बटलीवाला एंड करणी सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को NSE और BSE में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
ट्रैवल फूड सर्विसेज IPO का GMP
ट्रैवल फूड सर्विसेज़ IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 7 जुलाई को 16 रुपये है. 1100 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 1116 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI ने RITE Water सहित 5 कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, वीवर्क के ड्राफ्ट का भी किया रिव्यू

Smartworks IPO Review: निवेशकों को SBI Securities ने दी ‘अवॉइड’ करने की सलाह, बताई ये वजह

Meta Infotech IPO पर टूट पड़े निवेशक, 166 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP का हाल
