Smartworks Coworking IPO: निवेश से पहले जानें कितने घाटे में है कंपनी, GMP भी बेदम

Smartworks Coworking Spaces अपना 582.56 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने RHP में FY25 के लिए 63.17 करोड़ रुपये के नेट लॉस और 32 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ का खुलासा किया है. IPO में 1.09 करोड़ नए शेयर और 0.34 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. प्राइस बैंड 387-407 रुपये तय किया गया है.

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसे लिमिटेड आईपीओ Image Credit: money9live.com

Smartworks Coworking IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड अपना IPO लाने वाली है. इस IPO से पहले कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में 63.17 करोड़ रुपये के नेट लॉस की जानकारी दी है. हालांकि इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 1,039.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,374.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Smartworks Coworking IPO डिटेल्स

Smartworks Coworking IPO एक 582.56 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. कंपनी IPO के जरिए 1.09 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जिनकी कीमत 445 करोड़ रुपये है. वहीं, ऑफर फॉर सेल के अंतर्गत प्रमोटर 137.56 करोड़ रुपये के 0.34 करोड़ शेयर बेचेंगे.

यह IPO 10 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 जुलाई को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 15 जुलाई को होने की उम्मीद है, जबकि संभावित लिस्टिंग 17 जुलाई 2025 को हो सकती है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 387–407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

यह भी पढ़ें: 2855 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, अब बनाएगी रडार; डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी

क्या करती है कंपनी

Smartworks Coworking Spaces Limited की स्थापना 2015 में हुई थी. यह एक प्रमुख वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है, जो पूरी तरह से सर्विस्ड, टेक-एनेबल्ड ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है, जिसमें आकर्षक डिजाइन और आवश्यक सुविधाएं शामिल होती हैं. कंपनी का उद्देश्य एंटरप्राइजेज और उनके कर्मचारियों की कार्यस्थल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना है.

Smartworks मिड-टू-लार्ज एंटरप्राइजेज, भारतीय कॉर्पोरेट्स, MNCs और स्टार्टअप्स को अपनी सेवाएं देती है. इसके मॉडर्न कैंपस में डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कैफेटेरिया, जिम, क्रेच और मेडिकल सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 738 क्लाइंट्स थे, जिनके लिए 1,52,619 सीट्स उपलब्ध थीं. 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास भारत के पांच सबसे बड़े लीज्ड सेंटर्स में से चार थे, जिनमें बेंगलुरु का 0.7 मिलियन स्क्वायर फीट वाला वैष्णवी टेक पार्क भी शामिल है.

क्या है जीएमपी का हाल

Smartworks Coworking IPO के जीएमपी में फिलहाल कोई हलचल नहीं है. investorgain.com के अनुसार, 7 जुलाई 2025 को दोपहर 1:33 बजे इसका जीएमपी शून्य था.