7 अक्टूबर को खुलेगा LG Electronics का 11607 करोड़ रुपये का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, GMP ने भरी उड़ान

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO 7 अक्टूबर को खुलने जा रहा है जो 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 1080 से 1140 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स कर दिया गया है. इस IPO का साइज 11607 करोड़ रुपये होगा. वहीं, एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे. आइये इस आईपीओ से जुड़ी अन्य चीजें जानते हैं.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ Image Credit: Money9 Live

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय सब्सिडियरी LG Electronics India Ltd के IPO के साइज का खुलासा हो गया है. कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 11607.01 करोड़ रुपये जुटाने का है और यह आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी. इससे पहले Hyundai Motors India Ltd ने अक्टूबर पिछले साल अपना IPO लिस्ट किया था. आइये LG Electronics के IPO के प्राइस बैंड व अन्य पहलुओं पर नजर डालते हैं.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के इस 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 101,815,859 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करेगी. इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जायेंगे. ऑफर फॉर सेल के तहत साउथ कोरियन पैरेंट कंपनी LG Electronics In के शेयरों की बिक्री करेगी. इस हिस्सेदारी को बेचने के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 85% रह जाएगी.

प्राइस बैंड व लॉट साइज

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 11,607 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1080 से 1140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं जिसमें निवेशक को 13 शेयर मिलेंगे. अपर प्राइज बैंड 1140 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करने पर 14,820 रुपए निवेश करना होगा. वहीं, रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए मैक्सिमम 13 लॉट या 169 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,92,660 रुपए का निवेश करना होगा.

कंपनी के क्या है कारोबार

LG Electronics India होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है. इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की इंस्टालेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करती है. LG Electronics India के प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, फ्रिज, LED TV पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव शामिल हैं. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा (UP) और पुणे में स्थित हैं.

GMP का हाल

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का GMP 1 अक्टूबर 2025 को शाम 4:02 बजे 141 रुपये दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 1140 रुपये के मुकाबले 1281 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 12.37% के लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद है.

कब होगी लिस्टिंग

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ के आवंटन को 10 अक्टूबर, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग 14 अक्टूबर, 2025 तय की गई है.