Stock Market Holiday: कल बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें इस साल और कितने दिन NSE-BSE रहेंगे बंद?
Stock Market Holiday: देश के दोनों सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE गुरुवार को बंद रहेंगे. 2 अक्टूबर, 2025 को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा है. लिहाजा, दोनों ही एक्सचेंज पर इक्विटी, डेरिवेटिव्ज, करेंसी और गोल्ड में ट्रेडिंग नहीं होगी.

2 अक्टूबर, 2025 को भारतीय शेयर बाजारों में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. BSE और NSE ने इस संबंध में अपनी हॉलिडे लिस्ट में जानकारी दी है. दोनों एक्सचेंज का कहना है कि महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर ट्रेडिंग बंद रहेगी. ट्रेडर्स और निवेशकों को इस दिन मार्केट में लेन-देन की सुविधा नहीं मिलेगी, इसलिए अपनी ट्रेडिंग और निवेश योजनाओं को पहले से एडजस्ट कर लें.
स्टॉक एक्सचेंज त्योहारों पर ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित करते हैं. इस बार गांधी जयंती और दशहरा के चलते बाजार बंद रहेंगे. ऐसे हॉलिडे ट्रेडर्स, ब्रोकर और मार्केट स्टाफ को ऑपरेशनल कामों में समायोजन करने का समय देते हैं और रिटेल व इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए लेन-देन में व्यवधान से बचने का मौका भी मिलता है.
कौन-कौन से सेगमेंट बंद रहेंगे?
दोनों ही एक्सचेंज पर इक्विटी यानी सभी शेयरों में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा डेरिवेटिव्ज यानी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग भी बंद रहेगी. इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव ट्रेडिंग भी बंद रहेगी, जिसके तहत रुपये और विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग होती है. इसके साथ ही SLB यानी शेयर उधार लेनदेने का काम भी बंद रहेगा. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट (EGR) यानी गोल्ड मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी.
एक्सचेंजों ने क्या कहा?
दोनों एक्सचेंज की तरफ से जारी कैलेंडर के मुताबिक इस दिन मार्केट में कोई भी लेन-देन नहीं होगा और सेटलमेंट शेड्यूल भी हॉलिडे के हिसाब से एडजस्ट किया जाएगा. इसलिए निवेशकों को अपने ट्रांजैक्शन और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट पहले से प्लान करना चाहिए.
2025 में बाकी प्रमुख मार्केट हॉलिडे
BSE और NSE ने 2025 के लिए कुल 14 हॉलिडे घोषित किए हैं. इनमें से अब 2 अक्टूबर के अलावा इस साल आने वाली छुट्टियां नीचे देख सकते हैं.
दिवाली लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर, मंगलवार
दिवाली बलिप्रतिपदा – 22 अक्टूबर, बुधवार
गुरु नानक देव जयंती – 5 नवंबर, बुधवार
क्रिसमस – 25 दिसंबर, गुरुवार
क्या करें निवेशक?
इस हॉलिडे के दौरान निवेशक किसी भी तरह का ट्रेडिंग या ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. इसलिए अपनी ऑर्डर प्लेसमेंट, फंड ट्रांसफर और पोर्टफोलियो रिव्यू पहले से कर लेना जरूरी है. मार्केट शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को सामान्य समय पर खुल जाएगा.
Latest Stories

Closing Bell: 8 दिन की सुस्ती छोड़ बाजार ने पकड़ी रफ्तार, 3.39 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

आ गई Tata Motors के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट, ऐलान होते ही 5 फीसदी चढ़े शेयर, जानें क्या होगा स्प्लिट रेशियो

इन 2 स्टॉक्स में गजब की रैली, प्रमोटर ने ट्रांसफर किए शेयर! ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
