इन 5 शेयरों ने किया कमाल! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो से निकले सुपरस्टार, जानें बाजीगर कौन?

कुल मिलाकर, ASM Technologies ने 2025 में सबसे तगड़ा 206 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि Zota Health Care और Yatharth Hospital जैसे स्टॉक्स ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया. नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अग्रवाल 65 कंपनियों में निवेश किए हुए हैं और उनकी नेटवर्थ 7,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

मुकेश अग्रवाल के फेवरेट स्टॉक्स! Image Credit: Canva

Mukesh Agarwal’s stocks: स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने 2025 में अपने पोर्टफोलियो से कई ऐसे शेयर चुने, जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया. इंजीनियरिंग सर्विसेज, फार्मा, हेल्थकेयर और डिजिटल सॉल्यूशंस जैसे सेक्टर्स में फैले इन शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अग्रवाल 65 कंपनियों में निवेश किए हुए हैं और उनकी नेटवर्थ 7,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स 2025 के स्टार परफॉर्मर की लिस्ट में हैं.

ASM Technologies – 206 फीसदी रिटर्न

ASM Technologies इंजीनियरिंग, कंसल्टिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी है. इसका फोकस ऑटोमेशन, डिजिटल इंजीनियरिंग, IoT, साइबर सिक्योरिटी और VR/AR टेक्नोलॉजी पर है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, मेडिकल, सेमीकंडक्टर और हाई-टेक इंडस्ट्रीज के लिए डिजाइन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस देती है.

शेयर भाव-4119 रुपये

  • 2025 का रिटर्न: 206 फीसदी
  • 6 महीने: 230 फीसदी
  • 1 महीना: 20 फीसदी
  • हिस्सेदारी: अग्रवाल के पास 10.86 फीसदी स्टेक

Zota Health Care – 80 फीसदी रिटर्न

Zota Health Care फार्मा कंपनी है, जो जेनेरिक दवाइयां, न्यूट्रास्यूटिकल्स, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाती है. इसकी रिटेल फार्मेसी चेन DAVAINDIA ब्रांड के नाम से चलती है.

शेयर भाव-1419 रुपये

  • 2025 का रिटर्न: 80 फीसदी
  • 6 महीने: 74 फीसदी
  • 1 महीना: 18 फीसदी
  • हिस्सेदारी: अग्रवाल के पास 8 फीसदी स्टेक

इसे भी पढ़ें- 10 रुपये से कम के स्टॉक में हलचल, कंपनी ने की बड़ी डील, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

Yatharth Hospital – 32 फीसदी रिटर्न

दिल्ली और मध्यप्रदेश में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल चलाने वाली Yatharth Hospital कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी और ट्रांसप्लांट जैसी सेवाएं देती है. रोबोटिक सर्जरी, IVF और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे एडवांस ट्रीटमेंट भी यहां मिलते हैं.

शेयर भाव-749 रुपये

  • 2025 का रिटर्न: 32 फीसदी
  • 6 महीने: 78 फीसदी
  • 1 महीना: 8 फीसदी
  • हिस्सेदारी: अग्रवाल के पास 1 फीसदी स्टेक

Strides Pharma Science – 18 फीसदी रिटर्न

Strides Pharma अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जेनेरिक और ब्रांडेड दवाएं बनाती और बेचती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में HIV, मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं. कंपनी की लोकप्रिय ब्रांड्स में Renerve, Unibrol, Combiart जैसी दवाएं शामिल हैं.

शेयर भाव-823.50 रुपये

  • 2025 का रिटर्न: 18 फीसदी
  • 6 महीने: 24 फीसदी
  • 1 महीना: -9 फीसदी
  • हिस्सेदारी: अग्रवाल के पास 1.16 फीसदी स्टेक

InfoBeans Technologies – 18 फीसदी रिटर्न

InfoBeans Technologies डिजिटल एप्लिकेशन डिजाइन और मैनेजमेंट का काम करती है. यह कंपनी AI, क्लाउड सॉल्यूशंस, सर्विसनाउ और सेल्सफोर्स प्लेटफॉर्म जैसी सेवाएं देती है. कंपनी का क्लाइंट बेस बैंकिंग, बीमा, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में फैला हुआ है.

शेयर भाव-488 रुपये

  • 2025 का रिटर्न: 18 फीसदी
  • 6 महीने: 65 फीसदी
  • 1 महीना: -20 फीसदी
  • हिस्सेदारी: अग्रवाल के पास 4.38 फीसदी स्टेक

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 1 अक्टूबर को लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- FIIs की खरीदारी और रॉकेट बना यह पेनी स्टॉक, 5 साल में 1600% रिटर्न, अब सोलर सेक्टर पर आया बड़ा अपडेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.