Google Pay और Paytm पर अब बना सकते हैं मनमुताबिक UPI ID, छिपा सकेंगे मोबाइल नंबर, जानिए तरीका
भारत में UPI यूजर्स के लिए अब पेटीएम और गूगल पे (Google Pay) ने एक नया फीचर शुरू किया है जिससे यूजर्स अपने मनमुतबिक UPI ID खुद बना सकते हैं. इसका मकसद डिजिटल खरीदारी में अधिक गोपनीयता, सुरक्षा और उपयोगिता को बढ़ावा देना है. यूजर्स को अब रैंडम स्ट्रिंग या अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करने के बजाय, नई व्यक्तिगत UPI आईडी सेट कर सकेंगे.

देश में UPI के आने से लेनदेन करना काफी आसान हो गया है और इसने अब लोगों की जिंदगी में अहम जगह बना ली है. लेकिन UPI से पेमेंट के लिए अपना पर्सनल मोबाइल नंबर हर किसी के साथ शेयर करने में एक अजीब सा खतरा महसूस होता है और प्राइवेसी की चिंता बनी रहती है,. अगर आपको भी इस बात की चिंता रहती है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. Google Pay और Paytm ने एक नया फीचर शुरू किया है. अब आप अपने UPI ID से अपना मोबाइल नंबर हटा सकते हैं और उसकी जगह अपनी पसंद का कोई भी कस्टम UPI ID बना सकते हैं जिससे पैसे ट्रांसफर करने पर कोई आपका मोबाइल नंबर नहीं जान पायेगा. आइये जानते हैं कि आप इसे कैसे बना सकते हैं.
क्या होगा फायदा
पेटीएम, गूगल पे और अन्य apps पर ज्यादातर UPI ID मोबाइल नंबर से जुड़ी होती हैं जिससे साइबर अपराधी उनका दुरुपयोग कर सकते हैं. अब नई कस्टम ID की सुविधा आने से आप मोबाइल नंबर छिपा सकेंगे और अपनी पसंद की आईडी बना सकेंगे जिससे अनजान लोगों द्वारा आपकी निजी जानकारी चुराना कठिन होगा. यह कदम यूजर्स का भरोसा बढ़ाएगा और यूपीआई लेन-देन को और अधिक सुरक्षित बनाएगा. इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और डिजिटल भुगतान पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और आसान महसूस होगा.
ऐसे सेट करें नई UPI ID
पेटीएम पर एक कस्टमाइज्ड यूपीआई आईडी बनाना आसान है.
- अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें.
- ऊपर बाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
- नीचे स्क्रॉल करें और ‘UPI & Payment settings’ पर जाएं
- अपने सभी लिंक किए गए यूपीआई खातों और आईडी की लिस्ट देखें
- आपको ‘Create a new UPI ID’ का ऑप्शन भी मिलेगा
- अब अक्षरों और अंकों को मिक्स करके एक नई यूपीआई आईडी बनाएं
- Paytm आपको पेमेंट फेलियर से बचने के लिए बैकअप यूपीआई आईडी सेट अप करें
- यह सुविधा आपके मोबाइल नंबर को छिपाने और भुगतान को अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करती है.
पेमेंट रिक्वेस्ट ऑप्शन होगा बंद
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब नियामकों ने सभी यूपीआई ऐप्स से पेमेंट रिक्वेस्ट ऑप्शन पर नियंत्रण कड़ा करने को कहा है और इसे लेकर 2 अक्टूबर से सख्त नियम लागू हो रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को फर्जी पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें यह यकीन दिलाते थे कि उनके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं और धोखे से लोग पेमेंट कर देते थे. पर्सनलाइज यूपीआई आईडी और मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ, डिजिटल भुगतान न केवल तेज होगा, बल्कि लाखों भारतीयों के लिए सुरक्षित भी होगा.
Latest Stories

ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, 2.24 करोड़ की ठगी में एक व्यक्ति गिरफ्तार; ऐसे लगाता था लोगों को चूना

Perplexity ने पेश किया रियल-टाइम सर्च API, डेवलपर्स के लिए गेम-चेंजर टूल; जानें क्या हैं फायदे

WhatsApp को चुनौती दे पाएगा Arattai! इस इंडियन ने 140 करोड़ भारतीयों पर खेला है दांव, जानें फीचर्स में कितना दम
