300 फीसदी तक रिटर्न, फंडामेंटल है तगड़ा, इन 3 PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, बैंक से लेकर ऑयल कंपनी शामिल
भारत के टॉप पब्लिक सेक्टर स्टॉक्स SBI, NTPC और ONGC निवेशकों के लिए भरोसेमंद विकल्प हैं. SBI बैंकिंग, बीमा और म्यूचुअल फंड के लिए जाना जाता है. NTPC पावर सेक्टर में 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के लिए निवेश कर रहा है. ONGC तेल और गैस प्रोडक्शन में सक्रिय है.

Public Sector Stocks: देश में पब्लिक सेक्टर यूनिट्स में निवेश करना, अन्य विकल्पों से तुलना में ज्यादा भरोसेमंद और सेफ माना जाता है. अगर आप भी पब्लिक सेक्टर के किसी ऐसे शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, जो भरोसेमंद होने के साथ-साथ लंबे समय में आपको अच्छा रिटर्न दे, तो हम आपको ऐसे ही तीन स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं. इन स्टॉक्स ने लॉन्ग टर्म में ना सिर्फ अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, बल्कि ये काफी भरोसेमंद भी हैं. इनकी फंडामेंटल की बात करें तो ये काफी मजबूत हैं और इन्हें सरकार से पूरी तरह से समर्थन प्राप्त है.
SBI
SBI भारत का सबसे बड़ा और पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसका मार्केट कैप लगभग ₹7,99,556 करोड़ है. बैंक रिटेल, कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग जैसी सर्विस प्रोवाइड करता है और इसकी सब्सिडियरी SBI Life Insurance, SBI General Insurance, SBI Mutual Fund और SBI Card बैंक की पहुंच और प्रॉफिट को और बढ़ाती हैं.
SBI का वित्तीय प्रदर्शन FY23 से FY25 तक लगातार मजबूत रहा, जिसमें नेट इंटरेस्ट इनकम ₹1,608,638 मिलियन से बढ़कर ₹1,899,944 मिलियन हुई और नेट प्रॉफिट ₹556,482 मिलियन से बढ़कर ₹775,613 मिलियन तक पहुँचा. कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो FY22-23 में 14.7% से FY24-25 में 14.3% पर स्थिर रही, जबकि ROE FY23-24 में 16.2% और FY24-25 में 15.9% दर्ज किया गया.
वर्तमान में SBI का शेयर 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ ₹866 पर ट्रेड कर रहा है. आज के ट्रेडिंग सत्र में शेयर का हाई ₹880 तथा लो ₹680 रहा. ROCE 6.47% और ROE 17.2% दर्ज है. पिछले पांच साल में बैंक ने निवेशकों को 363% का रिटर्न दिया है.
NTPC
NTPC भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी है, जिसका मार्केट कैप लगभग ₹3,30,172 करोड़ है. कंपनी थर्मल, हाइड्रो, सोलर और विंड एनर्जी सेक्टर में काम करती है और 2032 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी स्थापित करने की योजना बना रही है. NTPC बैटरी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन और डिजिटलाइजेशन जैसी नई तकनीकों में भी निवेश कर रही है.
इसका वित्तीय प्रदर्शन FY23 से FY25 तक लगातार मजबूत रहा, जिसमें नेट सेल्स ₹1,733,382 मिलियन से बढ़कर ₹1,849,265 मिलियन हुई और नेट प्रॉफिट ₹171,214 मिलियन से बढ़कर ₹239,532 मिलियन तक पहुंचा. रिटर्न ऑन कैपिटल (ROCE) 10.6% से बढ़कर 11.8% हुआ.
NTPC का शेयर 0.46 फीसदी की तेजी के साथ ₹340 पर ट्रेड कर रहा है. आज के ट्रेडिंग सत्र में शेयर का हाई ₹443 तथा लो ₹293 रहा. स्टॉक का P/E रेशियो 13.8 है. ROCE 9.95% और ROE 12.1% दर्ज किया गया है. पिछले पांच सालों में NTPC ने निवेशकों को 296% का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- हरे निशान में अक्टूबर सीरीज की शुरुआत, IT शेयरों में रैली, MPC के फैसले पर निवेशकों की पैनी नजर
ONGC
ONGC भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल और गैस प्रोडक्शन कंपनी है, जिसका मार्केट कैप लगभग ₹3,06,078 करोड़ है. यह देश की अधिकांश घरेलू क्रूड ऑयल और गैस प्रोडक्शन में योगदान देती है. कंपनी गहरे पानी में ड्रिलिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश कर रही है, जबकि उसकी सब्सिडियरी ONGC Green Ltd ग्रीन एनर्जी और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य पर काम कर रही है.
इसका वित्तीय प्रदर्शन FY23 से FY25 के बीच उतार-चढ़ाव दिखाता है. इस दौरान नेट सेल्स ₹5,798,227 मिलियन से घटकर FY23-24 में ₹5,499,910 मिलियन हुई और FY24-25 में बढ़कर ₹5,608,684 मिलियन पर पहुंची. नेट प्रॉफिट FY22-23 में ₹340,465 मिलियन से बढ़कर FY23-24 में ₹552,731 मिलियन हुआ, लेकिन FY24-25 में घटकर ₹383,286 मिलियन रह गया.
ONGC का शेयर 1.57 फीसदी की तेजी के साथ ₹243 पर ट्रेड कर रहा है, शेयर का हाई ₹300 और लो ₹205 रहा. पिछले पांच सालों में निवेशकों को इसने 260% का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 5 शेयरों ने किया कमाल! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो से निकले सुपरस्टार, जानें बाजीगर कौन?

हरे निशान में अक्टूबर सीरीज की शुरुआत, IT शेयरों में रैली, MPC के फैसले पर निवेशकों की पैनी नजर

Pre-Open Market: Sensex-NIfty में तेजी, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट
