हरे निशान में अक्टूबर सीरीज की शुरुआत, IT शेयरों में रैली, MPC के फैसले पर निवेशकों की पैनी नजर

भारतीय शेयर बाजार में निवेशक आरबीआई की MPC के फैसले से पहले अलर्ट रहे. बीएसई पर सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट सबसे अधिक बढ़त में रहे, जबकि बीईएल, इटरनल और एलएंडटी टॉप लूजर शेयर रहे. एनएसई पर श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे, वहीं बीईएल, एचडीएफसी लाइफ और इटरनल टॉप लूजर रहे.

स्टॉक मार्केट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज, अक्टूबर सीरीज के पहले कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. आज के MPC फैसले पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44 अंकों की तेजी के साथ 80,320 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 15 अंक चढ़कर 24,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा और मीडिया इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली. वहीं, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

कौन से आईटी स्टॉक्स कितना चढ़े

सोर्स-NSE, समय-9:19 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)एलटीपी (₹)% बदलाव
श्रीराम फाइनेंस616.05638.00616.05616.10637.05+3.40%
सन फार्मा1,611.901,651.501,611.901,594.301,630.90+2.30%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,419.203,477.903,415.503,427.003,471.40+1.30%
बजाज ऑटो8,720.008,799.008,719.008,678.508,763.00+0.97%
ट्रेंट4,711.004,719.904,701.104,677.504,717.20+0.85%
सोर्स-NSE, समय-9:19 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)एलटीपी (₹)% बदलाव
एचडीएफसी लाइफ753.20755.80749.00756.45749.00-0.98%
एसबीआई लाइफ1,783.001,783.101,775.001,790.601,775.20-0.86%
ईटर्नल323.10325.20323.10325.50323.60-0.58%
बीईएल (BEL)402.00402.75399.35403.95401.85-0.52%
कोल इंडिया389.80390.70388.15389.95388.20-0.45%
सोर्स-NSE, समय-9:19 AM

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ( 9:05 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 41 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • निक्केई में 463 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 232अंकों की तेजी रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.63 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 262 अंकों की तेजी रही थी.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी रही थी.

सोमवार को बाजार में रही गिरावट

30 सितंबर को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स 97 अंक टूटकर 80,267 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 23 अंक फिसलकर 24,611 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान में रहे थे, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से करीब 450 अंक और निफ्टी 130 अंक तक लुढ़क गए थे. हालांकि, सुबह के सत्र में सेंसेक्स में 300 अंकों और निफ्टी में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.