Stock to Watch: Shree Cement, Adani Enterprises समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों की खबरें सुर्खियों में हैं. कहीं बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, कहीं अधिग्रहण हुए हैं, तो कहीं नियामक की कार्रवाई और मैनेजमेंट में बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं, आज किन-किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.

Stock to Watch: आज बाजार के लिए अहम दिन है. अक्तूबर सीरीज की शुरुआत हो रही है. बाजार की रुख क्या होगी, ये देखना होगा. पिछले महीने में बाजार में 0.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि उतार-चढ़ाव भरपूर रहा था. सितंबर महीने की क्लोजिंग कैंडल लाल रही थी. आज, 1 अक्तूबर को बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.
Jaiprakash Associates
जिंदल ग्रुप की कंपनी Jindal Power को Jaiprakash Associates के अधिग्रहण की मंजूरी प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मिल गई है.
Nestle India
कंपनी ने भारत में निवेश को लेकर एक और कदम बढ़ाया है. Nestle India ने Ministry of Food Processing Industries के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत ओडिशा और मौजूदा यूनिट्स में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स में निवेश तेज होगा.
Shree Cement
श्री सीमेंट ने राजस्थान के जैतारण में 3.65 MTPA क्षमता वाला क्लिंकराइजेशन यूनिट शुरू कर दिया है.
Atlantaa
कंपनी ने IRCON International के साथ 2,485 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके तहत महाराष्ट्र में भंडारा-गडचिरोली एक्सप्रेसवे का निर्माण EPC मोड पर किया जाएगा.
Lupin
फार्मा कंपनी को US FDA से अपनी नई दवा Rivaroxaban for Oral Suspension की मंजूरी मिल गई है. यह Janssen Pharmaceuticals की दवा Xarelto के बराबर मानी जाती है और इसका उपयोग venous thromboembolism (VTE) के इलाज में होता है.
Oil India
कंपनी ने GAIL (India) के साथ प्राकृतिक गैस वैल्यू चेन को लेकर MoU साइन किया है. दोनों कंपनियां देशभर में क्लीन एनर्जी के विस्तार पर मिलकर काम करेंगी.
Adani Total Gas
कंपनी के CFO पराग पारिख ने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा 30 सितम्बर से लागू हो गया. कंपनी जल्द ही नए CFO की नियुक्ति करेगी.
RITES
ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी कंपनी RITES ने UAE की Etihad Rail के साथ बिजनेस सहयोग के लिए MoU किया है. यह सहयोग मोबिलिटी सेक्टर में होगा.
Man Industries
SEBI ने कंपनी के FY15 से FY21 तक के मामलों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही चेयरमैन रमेश मंसुखानी, एमडी निखिल मंसुखानी और पूर्व CFO अशोक गुप्ता पर भी 25-25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें 2 साल तक सिक्योरिटी मार्केट से दूर रहने का आदेश दिया है.
Swan Defence and Heavy Industries
कंपनी ने Samsung Heavy Industries के साथ MoU किया है. इसके तहत दोनों कंपनियां शिपबिल्डिंग और हैवी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स पर भारत और विदेश में काम करेंगी.
SKF India
कंपनी में मैनेजमेंट बदलाव हुआ है. CFO आशीष सराफ और एमडी मुकुंद वासुदेवन ने पद छोड़ दिया है. शैलेश कुमार शर्मा को नया एमडी और आशी अरोरा को अंतरिम CFO बनाया गया है.
Indian Overseas Bank
RBI ने बैंक पर 31.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह पेनल्टी प्राथमिक सेक्टर लेंडिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर है.
LG Balakrishnan & Brothers
कंपनी के आईटी सिस्टम पर मालवेयर अटैक हुआ है. कंपनी ने तुरंत एक्शन लेते हुए सिस्टम को सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ICICI Bank
बैंक को 216.27 करोड़ रुपये की GST डिमांड का शो कॉज नोटिस मिला है. यह नोटिस मुंबई ईस्ट कमिश्नरेट ने जारी किया है.
Adani Enterprises
कंपनी की सब्सिडियरी Adani Road Transport ने Yashodhan Highways और KN Highways Development का 100 फीसदी स्टेक खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.
इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO में इन दिग्गजों का लगा है पैसा, एक का तो वर्ल्ड बैंक से नाता, जानें सबसे ज्यादा किसका दांव
Newgen Software Technologies
कंपनी को कई बड़े अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इसमें UK में 29.85 लाख पाउंड, अमेरिका में 16.37 लाख डॉलर और घाना में 56.36 लाख डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट शामिल है. इसके अलावा दुबई यूनिट को KWD 17.36 लाख का ऑर्डर भी मिला है.
RateGain Travel Technologies
कंपनी ने Sojern Inc. का अधिग्रहण करने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है. Sojern AI-आधारित MarTech कंपनी है, जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर फोकस करती है.
इसे भी पढ़ें- दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 4 स्टॉक्स पर रखें नजर, Q2 नतीजों के साथ ही अक्टूबर में हो सकता है डिवडेंड का ऐलान

Closing Bell: लगातार 8वें दिन बिकवाली हावी, निफ्टी 24 और सेंसेक्स 97 अंक टूटा, अब किधर जाएगा बाजार?

सीमेंट हुआ ₹20-30 तक सस्ता, इन दिग्गज स्टॉक पर रखें नजर, ACC से लेकर अंबुजा तक कराएंगे कमाई, जानें टारगेट
