एक अक्टूबर से ₹ 15.50 महंगा हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली से लेकर चेन्नई तक क्या हैं नए रेट

पहले यह सिलेंडर दिल्ली में 1,580 रुपये, कोलकाता में 1,684 रुपये, मुंबई में 1,531.50 रुपये और चेन्नई में 1,738 रुपये का मिलता था. 19 किलो का यह सिलेंडर ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है. कीमत बढ़ने से बाहर खाने-पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं.

एलपीजी सिलेंडर Image Credit: tv9 bharatvarsh

Commercial LPG Gas Rate: त्योहारी सीजन में लोगों को महंगाई का झटका लगा है. 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब महंगा हो गया है. यानी अब आपको अधिक कीमत चुकानी होगी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसकी कीमत में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब दिल्ली में इसकी नई कीमत 1,595.50 रुपये हो गई है. मौजूदा वित्त वर्ष में यह पहली बार है जब दाम बढ़ाए गए हैं, जबकि इससे पहले लगातार छह महीने तक कीमतों में कटौती की गई थी. घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह दिल्ली में 853 रुपये पर बनी हुई है. इसमें आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल को हुआ था.

नए दामों के मुताबिक, कोलकाता में नीले सिलेंडर की कीमत 1,700.50 रुपये, मुंबई में 1,547 रुपये और चेन्नई में 1,754.50 रुपये हो गई है. पहले यह सिलेंडर दिल्ली में 1,580 रुपये, कोलकाता में 1,684 रुपये, मुंबई में 1,531.50 रुपये और चेन्नई में 1,738 रुपये का मिलता था. 19 किलो का यह सिलेंडर ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है. कीमत बढ़ने से बाहर खाने-पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं.

कैसा रहा पिछला रेट

तारीख (Date)दिल्ली (₹)कोलकाता (₹)मुंबई (₹)चेन्नई (₹)
01-Sep-20251580.001684.001531.501738.00
01-Aug-20251631.501734.501582.501789.00
01-Jul-20251665.001769.001616.501823.50
01-Jun-20251723.501826.001674.501881.00
01-May-20251747.501851.501699.001906.00
01-Apr-20251762.001868.501713.501921.50
01-Mar-20251803.001913.001755.501965.00
01-Feb-20251797.001907.001749.501959.50
01-Jan-20251804.001911.001756.001966.00
01-Dec-20241818.501927.001771.001980.50
01-Nov-20241802.001911.501754.501964.50
सोर्स-इंडियन ऑयल

सितंबर में हुआ था सस्ता

सितंबर की शुरुआत में एक अच्छी खबर आई थी और एलपीजी गैस सिलिंडर सस्‍ता हो गया था. इसके बाद लोगों को काफी राहत मिला था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये तक की कटौती की गई थी. कटौती के बाद दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम होकर 1580 रुपये हो गई थी. इससे पहले अगस्त महीने में भी इसके दाम घटे थे. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिया गया था.