दिवाली के बाद आएगी टेक IPO की आंधी, ₹33 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य, Lenskart और Groww समेत रेस में कई कंपनियां
दिवाली के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि Groww, Lenskart, Meesho, Pine Labs, Fractal Analytics और Physicswallah जैसी नई टेक कंपनियां अपने IPO लाने जा रही हैं. इनसे करीब 4 से 4.5 अरब डॉलर यानी लगभग 33 से 37 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. हाल ही में Urban Company की सफल लिस्टिंग के बाद निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है.
Big Tech IPO: भारत के शेयर बाजार में दिवाली के बाद एक बार फिर हलचल आने वाली है. करीब आधा दर्जन नई टेक कंपनियां निवेशकों को लुभाने के लिए अपने IPO की तैयारी में जुटी हैं. इन कंपनियों में Groww, Lenskart, Meesho, Pine Labs, Fractal Analytics और Physicswallah शामिल हैं. इन सभी के जरिए लगभग 4 से 4.5 अरब डॉलर यानी 33 से 37 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. पिछले दिनों Urban Company के सफल IPO और जोरदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इसी का फायदा ये कंपनियां उठाना चाहती हैं.
दिवाली के बाद आएंगे बड़े IPO
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के तुरंत बाद अक्टूबर और नवंबर में इन कंपनियों के पब्लिक इश्यू आने की संभावना है. कुछ कंपनियां दिसंबर तक भी बाजार में उतर सकती हैं. फिलहाल ये सभी अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार- प्रसार कर रही हैं ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.
निवेशकों की रुचि बढ़ी
Urban Company की शानदार लिस्टिंग ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन टेक कंपनियों के अनोखे बिजनेस मॉडल्स के कारण इन्हें भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. विदेशी निवेशक जहां सेकेंडरी मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं, वहीं IPO में बड़ी रुचि दिखा रहे हैं.
Pine Labs का बड़ा IPO
पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी Pine Labs लगभग 6200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह कंपनी लंबे समय से IPO की तैयारी कर रही थी और हाल ही में इसके रोडशो की खबर भी सामने आई थी.
Lenskart और Meesho की बड़ी तैयारी
आईवियर कंपनी Lenskart का IPO करीब 7500 से 8000 करोड़ रुपये का हो सकता है. वहीं ईकॉमर्स प्लेटफार्म Meesho भी लगभग 8000 से 8500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. दोनों कंपनियां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए बड़ी दिलचस्पी का केंद्र बनी हुई हैं.
Physicswallah और Fractal Analytics भी तैयार
एडुटेक कंपनी Physicswallah करीब 3820 करोड़ रुपये जुटाएगी जबकि Fractal Analytics का लक्ष्य लगभग 4900 करोड़ रुपये का है. इन दोनों कंपनियों की खासियत यह है कि इन्होंने शिक्षा और डेटा एनालिटिक्स सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है.
ये भी पढ़ें- 3 IPO की कहानी: Om Freight ने भरा फर्राटा, Fabtech का GMP फिसला; Glottis को गच्चा दे गए निवेशक
Groww का सबसे बड़ा दांव
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म Groww इस लिस्ट में सबसे बड़ा इश्यू ला सकता है. कंपनी का लक्ष्य 7100 से 8900 करोड़ रुपये यानी 800 मिलियन से 1 अरब डॉलर तक जुटाने का है.