दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड
कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B है और यह कॉर्पोरेट ग्राहकों को सीधे सप्लाई करती है. Advance Agrolife भारत के 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय है और इसके प्रोडक्ट्स की एक्सपोर्ट यूएई, बांग्लादेश, चीन, तुर्की, मिस्र, केन्या और नेपाल तक होती है.
Advance Agrolife IPO: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी Advance Agrolife Limited का आईपीओ आज, 30 सितम्बर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. Advance Agrolife IPO का इश्यू साइज 192.86 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 1.93 करोड़ नये शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ की ओपन डेट 30 सितम्बर 2025 है और यह 3 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. अलॉटमेंट की तारीख 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि लिस्टिंग 8 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर होगी. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को अच्छे प्रॉफिट की उम्मीदें हैं.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस इश्यू का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक के लिए लॉट साइज 150 शेयर है और न्यूनतम निवेश राशि 15,000 रुपये होगी. वहीं sNII इंवेस्टर्स के लिए 14 लॉट यानी 2,100 शेयरों पर 2,10,000 रुपये का निवेश करना होगा. bNII के लिए 67 लॉट यानी 10,050 शेयरों पर 10,05,000 रुपये का निवेश तय है.
जीएमपी और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस
मार्केट में इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 रुपये चल रहा है (30 सितम्बर 2025, सुबह 9:37 बजे तक). प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 100 रुपये और जीएमपी को मिलाकर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 115 रुपये हो सकता है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 15 फीसदी का संभावित फायदा मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है, जरुरी नहीं कि ऐसा होता नजर आए.
कंपनी के फाइनेंशियल्स
वित्त वर्ष 2024 से 2025 के बीच Advance Agrolife का प्रदर्शन बेहतर रहा है. कंपनी की रेवेन्यू में 10 फीसदी की वृद्धि और नेट प्रॉफिट (PAT) में 4 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.ॉ
इसे भी पढे़ं- अनलिस्टेड मार्केट में Tata Capital के शेयरों का बुरा हाल, 50% तक टूट गए शेयर, प्राइस बैंड ने बिगाड़ा खेल?
कंपनी प्रोफाइल
Advance Agrolife Limited की स्थापना 2002 में हुई थी और यह खेती से जुड़े पूरे लाइफसाइकिल को सपोर्ट करने वाले प्रोडक्ट्स बनाती है.
कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विस्तृत है जिसमें एग्रोकेमिकल्स जैसे कीटनाशक, खरपतवारनाशक, फफूंदनाशक और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स शामिल हैं. इसके अलावा, माइक्रोन्यूट्रिएंट और बायो-फर्टिलाइजर्स जैसे फर्टिलाइजर्स और टेक्निकल ग्रेड प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जिनका इस्तेमाल पेस्टीसाइड्स और फंगीसाइड्स बनाने में होता है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B है और यह कॉर्पोरेट ग्राहकों को सीधे सप्लाई करती है. Advance Agrolife भारत के 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय है और इसके प्रोडक्ट्स की एक्सपोर्ट यूएई, बांग्लादेश, चीन, तुर्की, मिस्र, केन्या और नेपाल तक होती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.