TruAlt vs Jinkushal IPO: 75x और 65x ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP धांसू, कितना लिस्टिंग गेन संभव?
IPO बाजार में इन दिनों धूम मची हुई है. मेनबोर्ड कैटेगरी में सोमवार को TruAlt Bioenergy और Jinkushal Industries के इश्यू बंद हुए हैं. दोनों इश्यूज को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि दोनों की मजबूत लिस्टिंग हो सकती है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि निवेशकों को आखिर कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है?
TruAlt Bioenergy IPO 75 गुना और Jinkushal Industries IPO 65 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी तेजी दिखा रहा है. TruAlt का GMP जहां 110 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, Jinkushal का GMP 17.5 रुपये पर है. इस तरह सब्सक्रिप्शन और GMP के लिहाज से देखा जाए, तो दोनों ही इश्यूज का प्रदर्शन शानदार रहा है.
TruAlt Bioenergy बायोएनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करती है. कंपनी बायोमास, बायोगैस और अन्य पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा प्रोजेक्ट्स का विकास और संचालन करती है. इसके अलावा, यह एग्रो वेस्टेज से ऊर्जा उत्पादन और ग्रामीण क्षेत्रों में सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस पर फोकस करती है.
वहीं, Jinkushal Industries विभिन्न प्रकार के इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. कंपनी का फोकस मेटल और मैकेनिकल पार्ट्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और अन्य मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस पर है. इसके प्रोडक्ट्स देश-विदेश में सप्लाई किए जाते हैं और यह निर्यात पर भी ध्यान देती है.
TruAlt Bioenergy IPO
TruAlt Bioenergy का IPO निवेशकों के बीच सुपरहिट साबित हुआ. कंपनी का इश्यू कुल 75.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस भारी डिमांड से साफ है कि बड़े संस्थागत निवेशक इस स्टॉक पर जबरदस्त दांव लगा रहे हैं.
QIB हिस्सेदारी: 165.16 गुना
NII हिस्सेदारी: 103.04 गुना
Retail हिस्सेदारी: 11.50 गुना
GMP: इन्वेस्टरगेन पर उपलब्ध लेटेस्ट डाटा के मुताबिक 29 सितंबर तक TruAlt का GMP 110 रुपये पर है. यानी 496 रुपये के इश्यू प्राइस पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 606 बैठता है. इसका मतलब है करीब 22% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
Jinkushal Industries IPO
Jinkushal Industries ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया. कंपनी का इश्यू 65.09 गुना सब्सक्राइब हुआ. यहां खुदरा निवेशकों ने TruAlt से कहीं ज्यादा उत्साह दिखाया है.
QIB हिस्सेदारी: 35.70 गुना
NII हिस्सेदारी: 146.39 गुना
Retail हिस्सेदारी: 47.04 गुना
GMP: 29 सितंबर को शामल 6:30 बजे के करीब इन्वेस्टरगेन के मुताबिक Jinkushal का GMP 17.5 रुपये रहा. इस तरह 121 रुपये के इश्यू प्राइस पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 138.5 बनता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 14.5% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
किसमें ज्यादा दम?
अगर केवल GMP और सब्सक्रिप्शन को देखा जाए तो TruAlt Bioenergy IPO लिस्टिंग गेन के मामले में आगे नजर आता है.
TruAlt के निवेशकों को 20%+ का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. वहीं, जबकि Jinkushal के निवेशकों को 14-15% तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. चूंकि, दोनों IPO में जबरदस्त डिमांड रही है, ऐसे में किसके निवेशकों को कितना फायदा होगा यह, तो लस्टिंग डे के दिन बाजार की स्थिति और निवेशकों का रुख तय करेगा. कुल मिलाकर, IPO बाजार में दोनों इश्यू का जलवा बरकरार है और लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद की जा सकती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.