लिस्टिंग से एक दिन पहले चढ़ा ब्रोकरेज कंपनी के IPO का GMP, आपने भी लगाया दांव? जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत
इस ब्रोकरेज कंपनी का IPO निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इश्यू को निवेशकों की ओर से 21.83 गुना सब्सक्राइब किया गया था. लिस्टिंग से पहले आईपीओ के GMP में तेजी दिखी. आइए समझते हैं क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत.
Anand Rathi Share and Stock Brokers का IPO निवेशकों के बीच काफी फेमस हुआ. इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21.83 गुना हुआ, जिससे यह साफ है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर मजबूत है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 745 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 1.80 करोड़ शेयर का फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी मंगलवार, 30 सितंबर को अपने शेयरों के साथ स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने जा रही है.
क्या है जीएमपी का हाल?
लिस्टिंग से पहले, बाजार में कंपनी के शेयर GMP यानी Grey Market Premium पर 30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. यह आंकड़ा दिखाता है कि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 444 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो इश्यू प्राइस से लगभग 7.25 फीसदी अधिक है. हालांकि जीएमपी केवल शुरुआती संकेत देता है और निवेश का निर्णय लेने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल और मार्केट फैक्टर्स का भी ध्यान रखना जरूरी है.
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
आईपीओ के पहले दिन रिटेल निवेशकों ने 5.11 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 30.16 गुना और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 46.25 गुना सब्सक्राइब किया. कंपनी के कर्मचारियों का हिस्सा 2.70 गुना सब्सक्राइब हुआ. इन आंकड़ों से यह साफ दिखाई देता है कि बड़े संस्थागत निवेशकों का भरोसा कंपनी पर काफी मजबूत है.
क्या करती है कंपनी?
कुसुमगार लिमिटेड की तरह ही Anand Rathi एक फुल-सर्विस ब्रोकेरेज फर्म है, जिसका मार्केट वैल्यू लगभग 2,600 करोड़ रुपये है. कंपनी ग्राहकों को ब्रोकिंग सेवाएं, मार्जिन ट्रेडिंग और वित्तीय प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रिब्यूशन प्रदान करती है. इसके पास देशभर में 90 ब्रांचेज, 1,125 अधिकृत एजेंट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जो टियर-1, टियर-2 और टियर-3 शहरों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं.
वित्तिय स्थिति कैसी है?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं. इस दौरान रेवेन्यू 845.7 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 103.6 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष में रेवेन्यू 681.8 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 77.3 करोड़ रुपये था. यानी रेवेन्यू में 24 फीसदी और प्रॉफिट में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी लगातार प्रॉफिटिबिलिटी कर रही है और उसका ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत है.
ये भी पढ़ें- पैसे रखें तैयार! 35 साल पुरानी कंपनी लाएगी ₹650 करोड़ का IPO, फाइल किया DRHP; जानें बिजनेस
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.