पानी बेचकर कमाती है हजारों करोड़, अब मार्केट में उतरेगी कंपनी, VA Tech Wabag को देगी टक्कर; जानें IPO डिटेल्स

भारत में वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी बाजार में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने सीवेज वॉटर से कमाई का अनोखा मॉडल खड़ा किया, अब वह निवेशकों के लिए IPO के जरीए निवेश का रास्ता खोलने जा रही है. जानें पूरी खबर.

पानी का कारोबार करने वाली कंपनी का IPO Image Credit: FreePik

वेस्टवॉटर मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी विशालराज एनवायरनमेंट (Vishvaraj Environment) इक्विटी मार्केट में उतर रही है. कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा कर दिए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का टारगेट 2,250 करोड़ रुपये जुटाने का है. यह राशि कर्ज घटाने, नए प्रोजेक्ट्स में निवेश और अन्य कॉर्पोरेट कामों में इस्तेमाल होगी.

आईपीओ का स्ट्रक्चर

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, कंपनी 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर एंटिटी प्रिमियर फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेगी. इसके अलावा कंपनी 250 करोड़ रुपये तक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से भी जुटा सकती है.

आईपीओ से जुटाई गई राशि में से:

आईपीओ के लिए कंपनी ने JM Financial, Axis Capital और DAM Capital Advisors को मैनेजर नियुक्त किया है.

ऑर्डर बुक और कारोबार

महाराष्ट्र स्थित यह कंपनी जल प्रबंधन और वेस्टवॉटर रिसाइकलिंग पर काम करती है. मार्च 2025 तक इसकी ऑर्डर बुक 16,011.3 करोड़ रुपये की थी. कंपनी का कहना है कि वह फिलहाल 240 MLD ट्रीटेड सीवेज वॉटर बेच रही है और 300 एमएलडी क्षमता वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: दो साल की देरी के बाद 7.6mtpa प्रोजेक्ट शुरू, 31% EBITDA CAGR, दोगुना मुनाफे का अनुमान; अब भागेगा ये स्टील स्टॉक

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने हाल के वर्षों में मजबूत प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2025 में इसका मुनाफा 60.6% बढ़कर 266.3 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल 165.8 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में राजस्व 40% बढ़कर 1,758.7 करोड़ रुपये रहा.

जल प्रबंधन क्षेत्र में विशालराज एनवायरनमेंट की टक्कर VA Tech Wabag, ION Exchange India, Welspun Enterprises, Enviro Infra Engineers और Vishnu Prakash R Punglia जैसी कंपनियों से है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.