Glottis IPO की सुस्त शुरुआत, GMP लुढ़का; अमेरिका से यूरोप तक फैला है बिजनेस, जानें कैसी है वित्तीय सेहत
इस सप्ताह 9 आईपीओ खुले, जिनमें ग्लॉटिस लिमिटेड का निर्गम भी शामिल है. लेकिन इस लॉजिस्टिक्स कंपनी के 307 करोड़ रुपये के इस इश्यू को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. 120-129 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ का जीएमपी भी घटकर ने भी गोता लगाया है.
Glottis Ltd. IPO Details: इस सप्ताह सोमवार, 29 सितंबर को प्रायमरी मार्केट में कुल 9 नए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में बोली लगाने की प्रक्रिया आरंभ हुई. इनमें तीन मेनबोर्ड और छह एसएमई सेक्टर के आईपीओ शामिल हैं. इन्हीं इश्यू में से एक लॉजिस्टिक्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड का आईपीओ भी है. हालांकि, इस आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी सुस्ती रही. खबर लिखे जाने तक के आंकड़ों के अनुसार, इसे 0.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
Glottis Ltd. IPO से जुड़ी जानकारी
इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 307 करोड़ रुपये जुटा रही है. यह फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बो है. इसका मतलब ये हुआ कि इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के पास नहीं जाएगी. कंपनी के प्रमोटर्स के पास 147 करोड़ और कंपनी के पास 160 करोड़ रुपये की रकम जाएगी. इसका प्राइस बैंड 120 रुपये से 129 रुपये है. 3 अक्टूबर को बिडिंग में हिस्सा लेने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए जाएंगे (इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सभी निवेशकों को शेयर मिले). यह BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. एक लॉट में 114 शेयर रखे गए हैं. इस इश्यू में हिस्सा लेने के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम 14706 रुपये निवेश करने होंगे.
जानें कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन |
---|---|
QIB | 1.22 |
NII | 0.11 |
रिटेल | 0.17 |
कुल (Total) | 0.30 |
क्या संकेत दे रहा GMP?
इन्वेस्टरगेन पोर्टल पर दिए गए लेटेस्ट GMP डाटा के मुताबिक Glottis का GMP 8 रुपये है. यानी 129 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर शेयर 8 रुपये GMP के साथ 137 रुपये तक लिस्ट हो सकता है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. 25 सितंबर को इश्यू का जीएमपी 15 रुपये था, 27 सितंबर को यह गिरकर 12 रुपये पर आ गया.
क्या करती है कंपनी?
Glottis Limited लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज में काम करती है. कंपनी समुद्र, एयर और रोड लॉजिस्टिक्स के माध्यम से मल्टीमॉडल सॉल्यूशन देती है. FY24 में कंपनी ने लगभग 95,000 TEUs इम्पोर्ट्स को मैनेज किया था. कंपनी अपने प्रोडक्ट यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया के कई देशों में निर्यात करती है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
टाइम पीरियड | 31 मार्च 2025 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 |
---|---|---|---|
एसेट | 156.10 | 81.72 | 72.08 |
टोटल इनकम | 942.55 | 499.39 | 478.77 |
PAT | 56.14 | 30.96 | 22.44 |
EBITDA | 78.45 | 40.36 | 33.47 |
नेट वर्थ | 98.53 | 42.35 | 11.52 |
रिजर्व और सरप्लस | 82.53 | 41.35 | 10.52 |
कर्ज | 22.14 | 8.08 | 30.61 |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.